Advertisement

पीएम से मिलने के बाद बोलीं महबूबा, कश्मीर मुद्दे को लेकर मेरे से ज्यादा वो चिंतित

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीर के हालात पर एक बैठक कीं, बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.

महबूबा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीर के हालात पर एक बैठक कीं, बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती कहा कि प्रधानमंत्री ने मामले का हल करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जितनी चिंता हमें कश्मीर की है, उतना ही कश्मीर पर पीएम मोदी भी चिंतित हैं.

Advertisement

दरअसल बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से घाटी में पिछले 50 दिनों से हालात बिगड़े हुए हैं. महबूबा ने कहा कि कश्मीर के हालात का स्थाई समाधान करने की जरूरत है और अगर अभी समस्या का हल नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर सभी शांतिप्रिय लोगों से बात होनी चाहिए. मुफ्ती ने कश्मीर के नौजवानों से अपील की कि वे घाटी में शांति बहाली के लिए मदद करें.

उन्होंने कहा, '2008 और 2010 में कश्मीर में जो हालात थे उसके कुछ कारण थे, लेकिन अभी तो कोई कारण नहीं है'. महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए कहा वे युवाओं को भड़काना छोड़ें, उन्हें शांति से कोई लेना-देना नहीं है. जो लोग बातचीत कर समाधान करना चाहते हैं वे सामने आएं और उनसे बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेताओं को भी दिल्ली में आकर बात करनी होगी. अलगाववादियों को भी युवाओं की जान बचने के लिए हमारी मदद करनी चाहिए.

Advertisement

महबूबा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने पाकिस्तान जाकर उनसे बात करने की पहल की. लेकिन उन्होंने पठानकोट में हमले करवाया दिया और बातचीत का मौका गवां दिया. मुफ्ती ने कहा कि इसके बाद भी पाकिस्तान अगर बातचीत करना चाहता था तो हमारे गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अलग से बात कर सकता था, लेकिन पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के साथ गलत बर्ताव किया और एक बार फिर से बातचीत का मौका गवां दिया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर आएगा और वहां पर लोगों से बातचीत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement