
हाल ही में फतेहपुर सीकरी में मनचलों के हमले का शिकार हुए स्विस कपल को केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में ठहरने की पेशकश की है. अल्फोंस ने इस स्विस जोड़ी को होटल में दो दिन फ्री में रहने को कहा है.
होटल ‘द अशोक’ में रहने की पेशकश
केजे अल्फोंस ने चिट्ठी लिखकर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है और कहा है कि वे स्वस्थ होने के बाद सरकार से संचालित आईटीडीसी होटल ‘द अशोक’ में रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी द्रोज और क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी मर्जी से किसी भी तारीख को होटल में ठहर सकते हैं.
सरकार वहन करेगी खर्च होटल का खर्च
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘उम्मीद है कि आपकी चोटों में तेजी से सुधार हो रहा होगा और अब आप जल्दी ही अपने घर जा सकेंगे. चिंता जाहिर करते हुए हम आपको दिल्ली में चाणक्यपुरी के लक्जरी होटल द अशोक में अपनी मर्जी से किसी भी तारीख को दो रात्रि मुफ्त ठहरने का प्रस्ताव देते हैं. होटल में खाने-पीने समेत आपके सभी खर्चे सरकार वहन करेगी.’
10 हजार रुपए है एक दिन का ठहरने का खर्च
राजधानी दिल्ली में राजनयिक इलाके के 25 एकड़ भूमि पर फैला अशोक होटल राष्ट्रपति भवन से मात्र दो किमी की दूरी पर स्थित है. यहां प्रति रात्रि ठहरने का औसत खर्च करीब दस हजार रुपए है.
अस्पताल मिलने पहुंचे थे केजे अल्फोंस
उल्लेखनीय है कि मंत्री ने इससे पहले इस मसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. इसके अलावा वह स्विस युगल से मिलने गये थे और उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. इनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कुछ युवकों ने किया था हमला
स्विटजरलैंड के लुजाने निवासी क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज के साथ पिछले महीने 30 सितंबर को भारत घूमने आए थे. इसी दौरान वे आगरा आए थे. 22 अक्तूबर को आगरा से करीब 40 किमी दूर स्थित पर्यटन नगर फतेहपुर सीकरी में कुछ स्थानीय युवक उनका पीछा करने लगे. बाद में वे उनके साथ फोटो खिंचाने की जिद करने लगे. मना करने पर युवकों ने उन पर हमला कर दिया.