Advertisement

स्विस दंपति पर हमले से छवि खराब होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री की अजीब दलील

स्विट्ज़रलैंड के पर्यटकों पर हमले से भारत की छवि खराब होने के सवाल पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने अजीब दलील दी है.

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस (फाइल फोटो) केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस (फाइल फोटो)
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

स्विट्ज़रलैंड के पर्यटकों पर हमले से भारत की छवि खराब होने के सवाल पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने अजीब दलील दी है. उन्होंने दावा किया कि भारत दुनिया में पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित देश है. अपनी बात साबित करने के लिए पर्यटन मंत्री ने दलील दी कि अमेरिका में भी गोलीबारी होती है और यूरोप में भी आतंकी हमले होते हैं.

Advertisement

पर्यटन नीति बनाने पर चल रहा काम

उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी की घटना बेहद अफसोस जनक है. उन्होंने इस बारे में दोषियों को तेजी से सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी की है. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय स्विस आवास के संपर्क में है. घायल पर्यटकों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार हर उपाय कर रही है. अल्फोंस ने कहा कि सरकार तो यह चाहती है कि एक भी पर्यटक के खिलाफ कोई अपराध नहीं हो. पर्यटकों के लिए भारत को और आकर्षक और सुरक्षित बनाने के लिए एक पर्यटन नीति बनाने पर काम चल रहा है.

टूरिस्ट पुलिस के गठन पर विचार

उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन मंत्रालय गृह मंत्रालय के साथ बातचीत करके खास तौर पर पर्यटकों के लिए एक टूरिस्ट पुलिस का गठन करने पर भी विचार कर रहा है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी राज्य सरकारों से खासतौर पर कहा है कि पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं.

Advertisement

स्विस दूतावास ने जताया भरोसा

इस बीच स्विट्ज़रलैंड के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वो चिंतित हैं. दूतावास की तरफ से कहा गया है कि उन्हें भारत की सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस पर इस बात का भरोसा है कि दोषियों को पकड़ कर उन्हें सजा दी जाएगी. दूतावास ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद भारत सरकार की तरफ से और यहां के आम लोगों की तरफ से जो सहयोग और सहानुभूति मिल रही है उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं.

ये था मामला

स्विटजरलैंड के लुजाने निवासी क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज के साथ पिछले महीने 30 सितंबर को भारत घूमने आए थे. इसी दौरान वे आगरा आए थे. बीते रविवार को जब दोनों फतेहपुर सीकरी में घूम रहे थे तभी कुछ स्थानीय युवक उनका पीछा करने लगे. बाद में वे उनके साथ फोटो खिंचाने की जिद करने लगे. मना करने पर युवकों ने स्विस दंपति पर हमला कर दिया. घायल विदेशी दंपति की वहां मौजूद किसी शख्स ने मदद नहीं की. बाद में वे बमुश्किल होटल पहुंचे और फिर अधिकारियों को इस बारे में बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement