Advertisement

चक दे इंडिया के 'कबीर खान' पर भ्रष्टाचार के आरोप, हो सकते हैं सस्पेंड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज ऐंड कस्टम्स (CBEC) के चीफ कमिश्नर देवेंद्र सिंह ने मीर रंजन नेगी समेत असिस्टेंट कमिश्नर वीएम गानू को निलंबित करने के लिए चिट्ठी लिखी है. कुछ समय पहले ही निरीक्षण में फेल होने के कारण दोनों अधिकारियों का तबादला भी किया गया था.

पूर्व हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी पर भ्रष्टाचार के आरोप पूर्व हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी पर भ्रष्टाचार के आरोप
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच मीर रंजन नेगी एक बार फिर मुश्किल में हैं. नेगी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसके कारण वह अपनी नौकरी से सस्पेंड किए जा सकते हैं. मीर रंजन नेगी अभी बतौर असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम विभाग में तैनात हैं. नेगी पर सहर स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार करने का आरोप है. आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया मीर रंजन नेगी के जीवन पर ही आधारित थी, शाहरुख खान का किरदार कबीर खान उन्हीं के जीवन से प्रभावित था.

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज ऐंड कस्टम्स (CBEC) के चीफ कमिश्नर देवेंद्र सिंह ने मीर रंजन नेगी समेत असिस्टेंट कमिश्नर वीएम गानू को निलंबित करने के लिए चिट्ठी लिखी है. कुछ समय पहले ही निरीक्षण में फेल होने के कारण दोनों अधिकारियों का तबादला भी किया गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते देवेंद्र सिंह ने कुल 17 अधिकारियों को सस्पेंड किया था, इन सभी पर कार्गो काम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार करने के आरोप थे. इन्हीं में नेगी का नाम भी शामिल था. हालांकि एम.आर.नेगी ने आरोपों के बाद कहा था कि विजिलेंस की जांच अभी चल रहे है इसलिए वह अभी कुछ नहीं कहेंगे.

गौरतलब है कि एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स सबसे बड़ा कॉम्प्लेक्स है, इससे सरकार को करीब 14,000 करोड़ की कमाई होती है. हाल ही में इसमें भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए थे. आपको बता दें कि मीर रंजन नेगी अपने समय के शानदार गोलकीपर थे. 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स फाइनल में 7 गोल खाने के कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी. हालांकि, 16 साल बाद उन्होंने बतौर महिला टीम के कोच वापसी की थी और उनके नेतृत्व में 1998 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement