Advertisement

Modi@4: चार साल में कितना मजबूत हुआ बीजेपी का ब्रांड मोदी?

देश ही नहीं विदेश में भी मोदी के नाम का डंका बज रहा है और नरेंद्र मोदी एक बड़े ब्रांड बनकर उभरे हैं. इस ब्रांड की बदौलत ही बीजेपी ने देश के 70 फीसदी हिस्से में भगवा रंग चढ़ा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बीजेपी को 2014 में नरेंद्र मोदी के रूप में करिश्माई नेता मिला. 'मोदी लहर' के सहारे ही बीजेपी बहुमत के साथ देश की सत्ता में वापसी कर पाई और फिर एक के बाद एक राज्यों में विजय पताका फहराती जा रही है. देश ही नहीं विदेश में भी मोदी के नाम का डंका बज रहा है और नरेंद्र मोदी एक बड़े ब्रांड बनकर उभरे हैं. इस ब्रांड की बदौलत ही बीजेपी ने देश के 70 फीसदी हिस्से में भगवा रंग चढ़ा दिया है.

Advertisement

20 राज्यों में बीजेपी की सरकार

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराने के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक के बाद एक राज्य में जीत दर्ज की. बीजेपी का राजनीतिक आधार लगातार फैलता जा रहा है. मौजूदा समय में देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल, त्रिपुरा, नगालैंड,  मेघालय, बिहार, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, सिक्किम में बीजेपी सत्ता में है. इनमें से कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है और कई जगह सहयोगी दलों के साथ मिलकर पार्टी सत्ता में हिस्सेदार है. इसके अलावा बीजेपी ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

मोदी के नाम-काम पर बीजेपी  

बीजेपी मोदी के नाम और काम पर चुनावी समर में उतरती और जीतती आ रही है.  2014 के बाद के चुनावों में मोदी सरकार के दौरान हुई सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, उज्जवला योजना, जनधन, जीएसटी, विद्युतीकरण पार्टी के चुनावी मुद्दे बन गए. बीजेपी के पोस्टर, पर्चों, बिल्लों से लेकर होर्डिंग और सोशल मीडिया तक में सिर्फ मोदी ही मोदी छाए रहे. दिल्ली, बिहार और पंजाब की हार को छोड़ दें तो बाकि सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों में या तो बीजेपी को सत्ता मिली या फिर वह सम्मानजनक स्थिति में रही.

Advertisement

मोदी बनाम पूरा विपक्ष

देश की राजनीति में एक दौर में कांग्रेस के खिलाफ जिस तरह विपक्ष एकजुट था. उसी तर्ज पर मोदी के खिलाफ भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेता विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. इसी से मोदी के कद का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष में ऐसी एकजुटता देखी गई थी. हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष में एकजुटता की आवाज और बुलंद हुई. इससे लगता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला मोदी बनाम पूरा विपक्ष होगा. यानी 2019 का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा खुद मोदी ही बनने वाले हैं.

मोदी के नारे हिट, नया ट्रेड किया सेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. 'सबका साथ सबका विकास', 'अबकी बार मोदी सरकार', देश का चौकीदार, न खाऊंगा न खाने दूंगा जैसी बातें मोदी समर्थकों की जुबान पर रहती हैं. मोदी ने सोशल इंजीनियरिंग का नया फॉर्मूला सेट किया है. उन्होंने अलग-अलग जातीय समूहों को अपने साथ मिलाया और उन्हें पार्टी से लेकर सरकार तक में हिस्सेदारी दी. हरियाणा में गैर जाट, महाराष्ट्र में गैर मराठी और झारखंड में गैर आदिवासी को सीएम बनाना मोदी की राजनीतिक सूझबूझ और दूरदृष्टि का उदाहरण है.

Advertisement

मोदी के कायल कई देशों के राजनेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता ने पिछले चार सालों में भारत की सीमा लांघ विदेशों में भी अपना असर दिखाया और उनकी छवि को विश्वस्तरीय पहचान मिली है. मोदी ने अपने चार साल के शासनकाल में मई 2018 तक 36 विदेशी दौरों में 54 देशों की यात्राएं की हैं. विदेशी धरती पर 'मोदी-मोदी' के नारे लगते हैं. पिछले चार सालों में मोदी पांच बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 7 देशों के प्रमुख हिस्सा लेने आए थे जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल थे. इसके अलावा विदेशी मेहमान भारत दौरे पर आ चुके हैं जिनमें अमेरिका, चीन, रूस,जपान,  ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और ब्रिटेन जैसे प्रमुख देश के राजनेता शामिल हैं. मोदी ने उनकी मेहमाननवाजी भी ऐसी की कि वे कायल नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement