Advertisement

Exclusive: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले- मोदी सरकार से उठ गया है जनता का भरोसा

'इंडिया टुडे' से खास बातचीत में मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान से रिश्ते और देश की जनता के हाल पर खुलकर अपनी राय दी.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों को धूमिल बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये की वजह जनता का भरोसा हटा है.

'इंडिया टुडे' से खास बातचीत में मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान से रिश्ते और देश की जनता के हाल पर खुलकर अपनी राय दी.

'बेहद कमजोर है सरकार का काम'
मोदी सरकार के अब तक के काम-काज पर उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर स्थिति में है, यह और मजबूत हो सकती थी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में निवेश को बढ़ाने के बेहतर मौके हैं. देश में करीब 32 फीसदी तक निवेश में कमी आई है. सरकार अगर सही कदम उठाए तो निवेश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि यूपीए की सत्ता के दौरान निवेश करीब 35 फीसदी तक बढ़ा था.

Advertisement

सरकार में है आत्मविश्वास की कमी
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की हालत देखकर लगता है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है. तेल की कीमतें कभी स्थिर नहीं रहेंगे, लेकिन सरकार ने अपने कार्यकाल का दो साल गवां दिया और जनता को यह भरोसा भी नहीं दिला पाई कि अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement