Advertisement

परेश रावल ने भगवान राम से की PM मोदी की तुलना, कहा- 2014 में केवल नाम पर चली लहर

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी.

परेश रावल ने किया मोदी का गुणगान परेश रावल ने किया मोदी का गुणगान
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

अहमदाबाद (पूर्व) से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी. पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा, '2014 में उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे.'

अवॉर्ड लॉबिंग पर दिया बयान
परेश रावल ने इसके अलावा एक और बयान दिया, जिससे फिल्म जगत में विवाद खड़ा हो सकता है. निरमा यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए परेश रावल ने कहा कि फिल्म के अवॉर्ड लॉबिंग से मिलते हैं.

Advertisement

असहिष्णुता पर भी बोले परेश
कार्यक्रम के दौरान फिल्म पुरस्कारों और पीएम मोदी को लेकर बयान देने के बाद कार्यक्रम से निकलते वक्त परेश असहिष्णुता के मुद्दे पर भी बोलने से नहीं चूके. परेश रावल ने कहा कि आजकल जो लोग बॉडीगार्ड और ऑडी कार लेकर घूमते हैं उन लोगों को असहिष्णुता कैसे? परेश का निशाना बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और शाहरुख खान पर था. पिछले दिनों दोनों ने कहा था कि देश में माहौल ठीक नहीं है, जिसके बाद जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया था.

परेश रावल जल्द ही एक फिल्म में मोदी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement