Advertisement

SPG पर मोदी सरकार के नए फरमान पर बोली कांग्रेस- नहीं मिली आधिकारिक जानकारी

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसपर हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. सुरक्षा बहुत संवेदनशील मामला है और इसपर चर्चा की जानी चाहिए. बता दें, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

  • कांग्रेस ने कहा, सुरक्षा संवेदनशील मुद्दा है, इसका सम्मान होना चाहिए
  • अब विदेश यात्रा पर भी एसपीजी सुरक्षा पाए लोगों के साथ होंगे अधिकारी

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को लेकर मोदी सरकार के दिशा-निर्देश के बाद कांग्रेस का बयान आया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसपर हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा, सुरक्षा बहुत संवेदनशील मामला है और इसपर चर्चा की जानी चाहिए.

Advertisement

बता दें, सोमवार को मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पिछले कुछ साल में व्यक्तिगत आजादी और निजता में बुरी तरह सेंध लगाई गई है जबकि लोगों की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए. श्रीनेत ने कहा कि एसपीजी गाइडलाइंस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

किसे मिलती है एसपीजी सुरक्षा

सरकार के इस फैसले को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों के दौरों से जोड़ा जा रहा है. एसपीजी सुरक्षा देश में प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों को दी जाती है. अभी ये सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार को मिलती है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष (अंतरिम) सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं. पहले ये सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी दी जाती थी लेकिन हाल ही में उनकी सुरक्षा में सिर्फ जेड प्लस कवर कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement