Advertisement

सहारा जैसे फ्रॉड रोकने के लिए मोदी सरकार ला रही है नया कानून

सरकार की योजना है कि आम आदमी से अनैतिक रूप से पैसे जमा करने वालों पर नकेल कसी जाए. ऐसे लोग फर्जी योजनाओं के जरिए लोगों का पैसा इकट्ठा करते हैं और बड़ा मुनाफा कमाते हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

केंद्र सरकार ने आम आदमी के पैसे को धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से कुछ नए नियमों पर काम करने की योजना बनाई है. गरीबों को बैंकिंग की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोशिश कर रहे हैं.

सरकार की योजना है कि आम आदमी से अनैतिक रूप से पैसे जमा करने वालों पर नकेल कसी जाए. ऐसे लोग फर्जी योजनाओं के जरिए लोगों का पैसा इकट्ठा करते हैं और बड़ा मुनाफा कमाते हैं.

Advertisement

सहारा मामले से लिया सबक
इसका सबसे अहम उदाहरण सहारा योजना है. कंपनी के प्रमुख सुब्रत रॉय पर अनैतिक रूप से लोगों का पैसा जमा करने और गबन करने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें 2014 में जेल भेज दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश दिया था. लेकिन जब वह पैसा नहीं लौटा पाए तो उन्हें जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने सहारा को 5.4 बिलियन डॉलर लौटाने को कहा था.

...ताकि भविष्य में न डूबे गरीबों का पैसा
वित्त मामलों की संसदीय कमेटी के सदस्य निशिकांत शर्मा ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि ऐसे नियम बनाए जाएं जिससे भविष्य में सहारा जैसे फ्रॉड न हो सकें.'

जुलाई में लाया जाएगा विधेयक
इस मामले में केंद्र सरकार जुलाई में विधेयक संसद में पेश करेगी, जिसमें कमजोर बिलों को खत्म कर नए बिल को लागू करने का प्रावधान होगा. जो गरीब तबके के पैसों को डूबने से बचाने की दिशा में एक कदम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement