Advertisement

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगह गरज के साथ रिमझिम बारिश

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 48 घंटों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलांगाना और अंडमान निकोबार में कई जगह पर भारी बारिश की संभावना है.

बारिश की वापसी बारिश की वापसी
सिद्धार्थ तिवारी/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में एक बार फिर से मानसून की रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से आ रही दक्षिणी हवाएं उत्तर भारत तक पहुंच रही हैं और दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं गंगा-यमुना के मैदानों से होते हुए हिमालय की तलहटी तक पहुंच रही हैं.

Advertisement

बढ़ गई है बिजली गिरने की आशंका
दक्षिणी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं में टकराव दिल्ली के ऊपर हो रहा है. इस वजह से दिल्ली समेत उत्तर भारत के एक बड़े इलाके में अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है, लेकिन हवाओं में टकराव होने की वजह से बादलों में गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आशंकाएं भी बढ़ गई हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कूचबिहार में 17 सेंटीमीटर, पासीघाट में 11 सेंटीमीटर, हरनाई में 9 सेंटीमीटर, अमरावती में 7 सेंटीमीटर, चुरू और भीरा में 6-6 सेंटीमीटर, सुंदरनगर, मुंबई और तंजावुर में 5-5 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना
मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 48 घंटों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलांगाना और अंडमान निकोबार में कई जगह पर भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

अगस्त में 10 फीसदी कम हुई बारिश
अगस्त के महीने में अभी तक हुई बारिश की बात करें, तो मानसून की बारिश तकरीबन 10 फीसदी कम हुई है, लेकिन अगले तीन-चार दिनों में देश के मध्य हिस्से, पश्चिमी तट, उत्तरी हिस्से और पू्र्वोतर भारत में व्यापक स्तर पर बारिश होने की की खासी संभावना है.

सितंबर की बारिश से काफी उम्मीद
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की जून से लेकर अगस्त में हुई बारिश सामान्य के मुकाबले 3 फीसदी कम रही है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें पॉजिटिव बदलाव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में देश भर के लोगों को सितंबर की बारिश से काफी उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement