अविश्वास प्रस्ताव पर अनंत कुमार का पलटवार, कहा- सोनिया गांधी का गणित कमजोर

अविश्वास प्रस्ताव पर एक तरफ जहां सियासी जोड़तोड़ जारी है वहीं बयानों के तीर भी चल रहे है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी का गणित कमजोर है.

Advertisement
अनंत कुमार अनंत कुमार
मोनिका गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

अविश्वास प्रस्ताव पर एक तरफ जहां सियासी जोड़तोड़ जारी है वहीं बयानों के तीर भी चल रहे है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी का गणित कमजोर है. वो आंकड़ा नहीं लगा पाती हैं. यानी कि 1996 में भी ऐसा ही आंकड़ा लगाया था. बाद में क्या हुआ, वो दुनिया के सामने है. इस बार भी गणित कमजोर होने के कारण फिर से आंकड़ा सही नहीं निकाल पा रही हैं.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को अविश्वास प्रस्‍ताव को लेकर जब सोनिया गांधी से पूछा गया था कि आपके पास नंबर है, अविश्वास प्रस्ताव पर आप हार जाएंगी. इस सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है?

अनंत कुमार का कहना है कि मोदी सरकार बहुमत में है. संसद के बाहर भी और अंदर भी भारी समर्थन है. इसलिए इस बार NDA को एकजुट होकर के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे. इसके साथ ही NDA के बाहर भी कई दल मोदी सरकार को समर्थन करेंगे. अभी 24 घंटे बाकी है देखते रहिए हर दिशा से समर्थन मिलेगा. दक्षिण से पूरब से हर दिशा से समर्थन मिलेगा.

शिवसेना के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि एनडीए एकजुट है. हम एकजुट होकर वोटिंग करने वाले हैं. बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बयान में कहा था, 'सरकार के पास बहुमत है. विरोध में हम सभी बोलेंगे. हर मोर्चे पर सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है. अगर वोटिंग की बात आएगी तब उद्धव ठाकरे हम सब को बताएंगे कि क्या फैसला करना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement