Advertisement

मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह मुस्तैद- नकवी

माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने 'आजतक' से बातचीत की है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना पूरी तरीके से मुस्तैद है.

माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी
अभि‍षेक आनंद/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

भारत और पाकिस्तान के हालात पर माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने 'आजतक' से बातचीत की है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना पूरी तरीके से मुस्तैद है.

पढ़िए उनसे हुई बातचीत-
सवाल- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद LoC पर सेना पूरी तरीके से सतर्क है. क्या भारत आर-पार के मूड में है?
नकवी- वह ताकत जो इंसानियत की दुश्मन है, अमन की दुश्मन है. ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरुरी था. हमारी सेना को जो आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हुई है, उसे हम सलाम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से मजबूत हाथों में है. देश की सुरक्षा और अमन को जो नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

सवाल- पाकिस्तान हमेशा डिनायल मोड में रहता है. पाकिस्तान का कहना है कि ऐसी कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई नहीं है. जो भारत दावा कर रहा है?
नकवी- यह तो उसकी पुरानी और स्वभाविक आदत है. आतंकवाद का वह ट्रेडिशनल प्रोफेशनल गुनहगार है. प्रोफेशनल आतंकवाद के गुनाहगार को ऐसी बात करते हुए आप देख और सुन सकते हैं हमेशा.

सवाल- भारत क्या आगे भी ऐसी कार्रवाई कर सकता है?
नकवी- हमारे सुरक्षा बल, हमारी सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ देश के सम्मान, देश के स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement