Advertisement

मुरथलकांड के गवाह बॉबी को मिली धमकी, हरियाणा के आईजी को लिखा खत

हरियाणा के मुरथल में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान फरवरी में हुए गैंगरेप केस के चश्मदीद बॉबी जोशी को धमकी भरी कॉल आई है. कुछ दिन पहले आई इस कॉल की शिकायत बॉबी ने हरियाणा के आईजी को खत लिखकर की है.

सबा नाज़
  • मुरथल,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

हरियाणा के मुरथल में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान फरवरी में हुए गैंगरेप केस के चश्मदीद बॉबी जोशी को धमकी भरी कॉल आई है. कुछ दिन पहले आई इस कॉल की शिकायत बॉबी ने हरियाणा के आईजी को खत लिखकर की है.

मुरथल कांड के चशमदीद बॉबी जोशी ने बताया कि उन्हें एक कॉल आई जिसमें एक अज्ञात शख्स ने उनसे कहा कि अगर तुम कोर्ट गए तो इसके भयानक परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इसके अलावा उसने ये भी कहा कि 'तुम बहुत ज्यादा बोल रहे हो, हम तुम्हें देख लेंगे.'

Advertisement

वहीं इस कांड के चश्मदीद बॉबी ने इस धमकी भरी कॉल के बाद ये भी खुलासा किया है कि इस कांड की चश्मदीद एक महिला भी है. जिसने ये पूरी घटना अपनी आंखों से देखी. बॉबी ने ये भी साफ किया कि वह ऐसी कॉल्स से डरने वाले नहीं हैं और न्याय के साथ हैं और अपने बयान पर अडिग है.

गौरतलब हो कि हरियाणा के मुरथल में जाट आंदोलन के दौरान हुए गैंगरेप की खबर ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे. मामले की दबाने की कोशिश भी की गई. लेकिन मामला सुर्खियों में आ जाने के बाद हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया. महिला आयोग हरकत में आई और एक के बाद एक चश्मदीद भी सामने आए जिन्होंने उस रात का काला सच उजागर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement