Advertisement

मुरथल के 'गैंगरेप' मामले में SIT करेगी जांच, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सोनीपत में मुरथल के पास हुए कथित रेप केस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है. DIG डीआर राजश्री के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. साथ ही पुलिस ने  हेल्पलाइन नंबर  भी जारी किया है. किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 01302222903 पर कॉल किया जा सकता है. इस हेल्पलाइन नंबर पर तीन महिला अफसर मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी.

ब्रजेश मिश्र/नितिन जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के मुरथल में कई महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में की जांच SIT को सौंप दी गई है. तीन सदस्यों  वाली SIT का नेतृत्व DIG डीआर राजश्री को सौंपा गया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.  हेल्पलाइन नबंर 01302222903 पर कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी दी जा सकती है. हरियाणा के डीजीपी ने बयान दिया है कि अभी तक गैंगरेप की बात सामने नहीं आई है. यह नंबर तीन महिला पुलिस अफसरों के पास रहेगा और तीनों महिलाएं सोनीपत में ही तैनात रहेंगी.

Advertisement

मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है. डीजीपी ने कहा है कि किसी भी तरह की सूचना हेल्पलाइन के जरिए दी जा सकती है. अगर किसी के पास कोई सबूत हों तो वह पुलिस तक पहुंचाए. फिलहाल मौके से मिले कपड़ों की जांच की जा रही है. हाई कोर्ट के संज्ञान के बाद महिला आयोग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के दौरान कथित घटनास्थल पर लड़कियों के कपड़े मिले थे. डीजीपी ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वयं संज्ञान में लिया, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा खुद जांच करने के मुरथल पहुंचीं. सोनीपत में मुरथल के पास हालांकि लड़कियों से बलात्कार के आरोपों की पुष्टि के लिए कोई गवाह या चश्मदीद नहीं मिला लेकिन 'आज तक' ने अपनी तहकीकात में कथित घटनास्थल पर लड़कियों के कई कपड़ों को बिखरा हुआ पाया. पास ही कई गाड़ियां जली हुई हालत में भी मिलीं.

Advertisement

10 महिलाओं से बदसलूकी और रेप का है आरोप
चंद दिनों पहले तक जाट आंदोलन की आग में जले हरियाणा की डरावनी तस्वीरों ने न सिर्फ दहशत पैदा की बल्कि 20 हजार करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान किया. लेकिन जाट आरक्षण मांग की भयावह हकीकत के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि सोनीपत के मुरथल में NH-1 पर आंदोलन की आड़ में करीब 10 महिलाओं की इज्जत से भी उपद्रवियों ने खिलवाड़ किया. क्या दंगाइयों ने आगजनी लूटपाट के साथ महिलाओं से छेड़छाड़ भी की है. इसी सवाल ने हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर महिला आयोग के कान खड़े कर दिए हैं.

सामने नहीं आया कोई गवाह
एक अखबार में छपी इस खबर पर हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया. महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस, एसडीएम, होटल के मालिक से लेकर गांवों के प्रधान तक से पूछताछ हुई. हालांकि शुरुआती जांच में कोई भी गवाह, चश्मदीद या पीड़ित सामने नहीं आया है.

जली हुई गाड़ियों के पास मिले महिलाओं के अंतर्वस्त्र
'आज तक' की टीम ने जब मौके पर जाकर पड़ताल की तो वहां महिलाओं के निजी कपड़े सड़क पर जली हुई गाड़ियों के पास पड़े मिले. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही इंतजार किसी शिकायतकर्ता का भी है लेकिन मौके से जो सबूत सामने आ रहे हैं वो कहीं न कहीं इशारा कर रहे हैं कि जाट आंदोलन के नाम पर कुछ न कुछ काला जरूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement