Advertisement

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, 'मेरे भतीजे से जबरन लिया गया बयान'

एनसीपी नेता समीर भुजबल ने अपने भतीजे समीर को गिरफ्तार किए जाने के मामले में अमेरिका से बयान जारी कर कहा है कि समीर से जबरन बयान लिया गया है. सोमवार को ईडी ने घोटालों से जुड़े मामलों में समीर को गिरफ्तार किया था और आज उन्हें कोर्ट में  पेश किया जाएगा.

छगन भुजबल ने जारी किया बयान छगन भुजबल ने जारी किया बयान
मोनिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

एनसीपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल ने भतीजे समीर की गिरफ्तारी पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि समीर से जबरदस्ती बयान दिलवाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को भुजबल के भतीजे समीर को घोटालों के आरोप गिरफ्तार कर लिया था.

कई ठिकानों पर छापे
ईडी अधिकारियों ने कहा कि भुजबल, उनके बेटे पंकज, पूर्व सांसद और भतीजे समीर के अलावा कुछ अन्य की संपत्तियों और कार्यालयों सहित 8 परिसरों पर छापे मारे गए. उन्होंने कहा कि एजेंसी की मुंबई जोनल इकाई के 20 अधिकारियों का एक दल अभियान चला रहा है. समीर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

इन घोटालों में आया था नाम
एजेंसी ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाले और कलीना भूमि हड़पने के मामले की जांच के लिए मनी लॉड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत भुजबल तथा अन्य के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है.

कोर्ट ने ED से मांगी थी रिपोर्ट
अधिकारियों ने कहा कि इस मामले के जांच अधिकारी मुंबई ईडी कार्यालय में समीर के बयान भी दर्ज कर रहे हैं. उन्हें कुछ समय पहले पूछताछ के लिए तलब किया गया था. एजेंसी की कार्रवाई से कुछ दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 जनवरी को भुजबल और उनके परिजनों के खिलाफ जांच पर महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और ईडी से चार हफ्तों में रिपोर्ट मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement