Advertisement

काले धन पर लगाम के लिए सख्त कदम, 3 लाख से अधिक नकद लेन-देन पर लगेगी पाबंदी

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नकद लेन-देन का दायरा करने का फैसला किया है. इसके तहत तीन लाख रुपये से अधिक की रकम के नकद लेन-देन पर पाबंदी लगाया जा सकता है.

15 लाख से ज्यादा नकद पास रखने पर पाबंदी की सिफारिश 15 लाख से ज्यादा नकद पास रखने पर पाबंदी की सिफारिश
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नकद लेन-देन का दायरा करने का फैसला किया है. इसके तहत तीन लाख रुपये से अधिक की रकम के नकद लेन-देन पर पाबंदी लगाई जा सकती है. अर्थव्यवस्था में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिशों पर यह कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

15 लाख से ज्यादा नकद पास रखने पर पाबंदी की सिफारिश
'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक उद्योग और व्यापार जगत की ओर से हो रहे भारी विरोध के बीच केंद्र सरकार को एसआईटी के एक और सुझाव पर फैसला करना बाकी है. इस सुझाव में निजी तौर पर 15 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी रखने पर भी पाबंदी लगाने की बात कही गई है.

सिर्फ कार्ड्स या चेक-ड्राफ्ट से लेन-देन की तैयारी
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि सुझाव को लेकर सिर्फ इस बात की शंका है कि कारोबारियों को इससे कहीं टैक्स अधिकारियों की प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़ जाए. तीन लाख रुपये की ऊपरी सीमा तय करने का मकसद क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स और चेक या ड्राफ्ट्स के जरिए लेन-देन सुनिश्चित करना है. जिससे कि लेन-देन का आसानी से पता लगाया जा सके.

Advertisement

प्लास्टिक मनी को बढ़ावा देने की मुहिम
काले धन के खिलाफ मोदी सरकार के अभियान के लगातार जारी रहने के बावजूद अथॉरिटीज ने ज्वैलरी और कार खरीदने के दौरान नकदी लेन-देन के कई गैर कानूनी मामले पकड़े हैं. मंत्रालय प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. इसके तहत सरकारी सेवाओं के लिए लेन-देन पर लगने वाला शुल्क नहीं लिए जाने का ऐलान किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement