
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर संसद को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार ने सोमवार को ही संसद के मॉनसून सत्र की तारीखों की घोषणा की. यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा.
डेरेक ने कहा कि 2010 और 2011 के मुकाबले आगामी सत्र में कामकाजी दिवसों की संख्या कम कर दी गयी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘संसद की तारीखों की घोषणा कर दी गयी. एनडीए सरकार के कार्यकाल में कामकाजी दिवसों की संख्या में भारी कटौती. 2010 और 2011 में मॉनसून सत्र 26 दिनों तक चला था, अब घटाकर सिर्फ 18 दिन कर दिया गया. सरकारी कामकाज के लिए दिवसों की संख्या एक हफ्ते कम कर दी गयी.’
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मॉनसून सत्र की तारीखों की घोषणा की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब औपचारिक रूप से सत्र बुलाएंगे.
इस मॉनसून में कई अहम विधेयकों के अलावा जिस घटना पर सबकी नज़र टिकी है वो है राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव. क्योंकि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके खिलाफ एकजुट विपक्ष के बीच जोर आजमाइश होगी. मौजूदा उपसभापित पीजे कुरियन का कार्यकाल 2 जुलाई को खत्म हो रहा है, ऐसे में सत्ता पक्ष और पक्ष इस आसन पर अपना-अपना उम्मीदवार बैठाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं.