Advertisement

मेक इन इंडिया के तहत ग्रेटर नोएडा में लगेगा LeEco का स्मार्टफोन कारखाना

ग्रेटर नोएडा में लगने वाले LeEco के नए कारखाने में रोजाना 2000 स्मार्ट फोन बनेंगे. यानि महीने के 30 हजार. भविष्य में इसे एक डेढ़ लाख फोन हर महीने तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

मेक इन इंडिया मेक इन इंडिया
प्रियंका झा/संजय शर्मा
  • नोएडा,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

अब चीन की कंपनी LeEco अपने स्मार्टफोन भारत में ही बनाएगी. वो भी राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में. यहां बनने वाले स्मार्ट फोन देश की जनता को सस्ते में और जल्द मिलेंगे वहीं निर्यात होने से विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ेगा. मेक इन इंडिया के तहत LeEco 38वीं विदेशी कंपनी है जिसने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाया है.

Advertisement

केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर केक पर नहीं बल्कि मेक इन इंडिया के मंच पर दिए जलाए. क्योंकि देश में पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के तहत 38वीं कंपनी का स्वागत कर रहे हैं. प्रसाद ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही देश को स्मार्टफोन के साथ युवाओं को रोजगार और देश निर्यात का हब भी बनेगा.

रोज बनेंगे दो हजार फोन
ग्रेटर नोएडा में लगने वाले LeEco के नए कारखाने में रोजाना 2000 स्मार्ट फोन बनेंगे. यानि महीने के 30 हजार. भविष्य में इसे एक डेढ़ लाख फोन हर महीने तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

आठ महीने पहले भारत में आई थी कंपनी
भारत में 8 महीने पहले आई LeEco अब तक 10 लाख स्मार्टफोन ग्राहकों तक पहुंचाने का रिकॉर्ड बना चुकी है. अब तो ऐसे प्रोजेक्ट्स के जरिए डेढ़ लाख से ज्यादा रोजगार और नौकरियां आएंगी. यानि विकास की छतरी खुल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement