Advertisement

10 उभरते उद्यमियों को इंडिया टुडे ने दिया 'मेक इन इंडिया' अवॉर्ड

10 सेशन के इस समारोह में व्यवसाय, उद्योग और कारोबारी दुनिया के क्षेत्रों के 10 उद्यमियों को सम्मानित किया गया. समारोह में लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने शिरकत की.

10 सेशन में चला समारोह 10 सेशन में चला समारोह
अंजलि कर्मकार/संजय शर्मा
  • ,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' का रंग अब दिखने लगा है. देश के 10 जुनूनी उभरते उद्यमियों को इंडिया टुडे ग्रुप ने नई पहचान दी. उन्हें 'मेक इन इंडिया अवॉर्ड' से नवाजा.

समारोह में पहुंचे कलराज मिश्र
10 सेशन के इस समारोह में व्यवसाय, उद्योग और कारोबारी दुनिया के क्षेत्रों के 10 उद्यमियों को सम्मानित किया गया. समारोह में लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने शिरकत की. उन्होंने विकास की इस दौड़ में राज्यों की भागीदारी पर जोर दिया. कलराज ने कहा, 'युवा आज रोजगार पैदा कर रहे हैं. सरकारें उन्हें राह दें.'

Advertisement

प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये होगा विकास
सम्मान समारोह में मौजूद कॉमर्स मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये सरकार निजी क्षेत्र को भी देश की विकास यात्रा में भागीदार बना रही है. सबको साथ लिए बिना मंजिल पर पहुंचना आसान नहीं होगा.'

अरुण पुरी ने भी साझा किए अपने अनुभव
उद्यमियो का हौसला बढ़ाते हुए इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि उद्यमी की यात्रा आसान नही होती. संघर्षो के पसीने की खुशबू साथ होती है, लेकिन सफलता थकान और परेशानी दूर कर देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement