Advertisement

नए साल पर मंदिरों में भीड़, काशी में गंगा आरती, PM मोदी ने दी बधाई

वाराणसी में गंगा किनारे भव्य आरती के साथ नए साल की शुरुआत हुई. ठंड में गंगा आरती की अपनी ही छठा थी. वहीं, मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में सुबह-सुबह श्रद्धालु पहुंचे. कई लोगों ने नए साल की शुरुआत प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ किए.

वाराणसी में गंगा आरती (Courtesy- Screen Shot) वाराणसी में गंगा आरती (Courtesy- Screen Shot)
aajtak.in
  • नई दिल्ली/वाराणसी,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी
  • नए साल पर वाराणसी में गंगा आरती, काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

नए साल की शुरुआत हो गई है. देशभर में सोमवार सुबह की शुरुआत ईश्वर की अराधना से हुई. वाराणसी में गंगा किनारे भव्य आरती हुई. ठंड में गंगा आरती की अपनी ही छठा थी. वहीं, मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में सुबह-सुबह श्रद्धालु पहुंचे. कई लोगों ने नए साल की शुरुआत प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ किए.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह साल आनंद और समृद्धि से भरा हो. हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.'

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'नव वर्ष 2020 की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि सबके जीवन में सुख,शांति,समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का समावेश हो. आइए, हम सब मिलकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करें और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को साकार करें.'

वहीं, नए वर्ष पर यात्रियों को झटका देते हुए भारतीय रेलवे ने यात्री किराया बढ़ा दिया है. रेलवे ने स्लीपर क्लास के लिए यात्री किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और 3एसी, 2एसी और एसी प्रथम श्रेणी में चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. मंगलवार को जारी कमर्शियल सर्कुलर में कहा गया कि बढ़ा हुआ किराया एक जनवरी 2020 से लागू होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement