Advertisement

तेलंगानाः बिरयानी बनाना न आया तो पति ने घर से निकाला

एक शख्स ने अपनी बीवी को बिरयानी नहीं बना पाने पर घर से निकाल दिया. दोनों की शादी को एक साल भी नहीं हुए. पति के इस बर्ताव की उसके पुलिस में शिकायत कर दी. अब पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में लगी है.

राजेंद्र प्रसाद और मनासा राजेंद्र प्रसाद और मनासा
आशीष पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

एक शख्स ने अपनी बीवी को बिरयानी नहीं बना पाने पर घर से निकाल दिया. दोनों की शादी को एक साल भी नहीं हुए. पति के इस बर्ताव पर पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत की है, पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में लगी है.

तेलंगाना के वारंगल जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र प्रसाद ने एक साल पहले 25 वर्षीय मनासा से शादी की थी. राजेंद्र को बिरयानी पसंद थी. बीवी को बिरयानी बनाना नहीं आता, सिर्फ इसके लिए उसने मनासा को घर से बाहर निकाल दिया. उसकी बीवी अब घर में फिर से जाने के लिए बाहर ही धरना दे रही है.

Advertisement

मनासा के मुताबिक पिछले साल नवंबर में उसकी शादी हुई थी. मनासा का कहना है कि पति आए दिन शराब पीता था. वह रोजाना बिरयानी खाने की मांग करता था. बिरयानी बनाना उसे नहीं आता, इसके चलते वह उससे रोज झगड़ा करने लगा. बात यहीं नहीं रुकी. बाद में वह दहेज मांगने लगा. शादी के दो महीने बाद ही जनवरी में पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. घरवालों के समझाने पर जून में मनासा फिर घर लौट सकी.

शुक्रवार को राजेंद्र ने फिर से शराब पी और बिरयानी मांगने लगा. आरोप है कि उसने मनासा को पीटा, जिससे उसके शरीर पर निशान पड़ गए. मनासा ने इस बार पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस अब दोनों ही पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है. अगर पति फिर भी नहीं मानता तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement