
जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उनपर वह धारा लगाई गई है जो आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ लगाई जाती है. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देवेंद्र सिंह मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच पर सवाल उठाए हैं.
इसके अलावा निर्भया का गुनहगार पवन कुमार गुप्ता का एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचना, केरल के वायनाड सीट से राहुल गांधी को संसद चुने जाने पर प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा की परेशानी, पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को गहलोत सरकार द्वारा आधी कीमत पर जमीन देना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में भारत की शानदार जीत शनिवार सुबह की बड़ी खबरें रहीं.
1. आतंकियों के मददगार DSP देवेंद्र सिंह पर NIA ने कसा शिकंजा, UAPA के तहत केस दर्ज
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बता दें बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंह पर यूएपीए की धारा 18,19,20, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यूएपीए की धारा 38 तब लगाई जाती है, जब व्यक्ति पर आतंकी संगठन से जुड़ने का आरोप हो.
2. डेथ वारंट जारी होने के बाद SC पहुंचा निर्भया का गुनहगार, नाबालिग होने का दावा
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी पर लटकाने के लिए 1 फरवरी का नया डेथ वारंट जारी किया. वहीं एक गुनहगार पवन कुमार गुप्ता खुद को नाबालिग बताते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें उसे नाबालिग मानने से इनकार कर दिया गया था.
पवन कुमार गुप्ता ने कहा है कि 16 दिसंबर 2012 को जब निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ, तब वह नाबालिग था. इसलिए सुप्रीम कोर्ट से अपील है की वो तिहाड़ जेल प्रशासन को उसे एक फरवरी को फांसी पर नहीं लटकाने का निर्देश जारी करें.
3. केरल में बोले रामचंद्र गुहा- आपने राहुल गांधी को क्यों जिताया? वो तो मोदी को फायदा ही पहुंचाएंगे
प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने केरल में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि आप लोगों ने राहुल गांधी को संसद क्यों भेजा है? कोझिकोड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल में रामचंद्र गुहा ने कहा, "आपने राहुल गांधी को संसद क्यों भेजा है? निजी रूप से मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, वे अच्छे इंसान हैं, सभ्य हैं, लेकिन युवा भारत पांचवीं पीढ़ी के वंशज को पसंद नहीं करता है."
दरअसल, रामचंद्र गुहा गांधी परिवार की वंशवाद की परंपरा की ओर इशारा कर रहे थे.
4. राजस्थान में कांग्रेस सरकार का फैसला- PAK से आए हिंदू शरणार्थियों को आधी कीमत में जमीन
राजस्थान की गहलोत सरकार, पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को रियायती दरों पर रहने के लिए जमीन आवंटित कर रही है. इन शरणार्थियों को नए नागरिकता कानून के तहत भारत की नागरिकता दी गई है. गहलोत सरकार ने पाकिस्तान मूल के 100 हिंदू परिवारों को 50 फीसदी रियायत पर जमीन के कागजात बांटे हैं.
5. राजकोट में टीम इंडिया का पलटवार, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज में बराबरी
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के दम पर भारत ने शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया. भारत को पहले वनडे में आस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेटों के करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब उसने दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा.