Advertisement

NEWS WRAP :पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से तुषार मेहता ने कोर्ट से कार्ति की रिमांड 9 दिन बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति की सीबीआई रिमांड 3 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया.

कार्ति चिदंबरम कार्ति चिदंबरम
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

1. कार्ति चिदंबरम को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 3 दिन की CBI रिमांड में भेजा

INX मीडिया मामले में मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की पेशी हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से तुषार मेहता ने कोर्ट से कार्ति की रिमांड 9 दिन बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति की सीबीआई रिमांड 3 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें-

Advertisement

2. श्रीलंका में इमरजेंसी, कैंडी में कर्फ्यू, पर कोलंबो में नहीं रुकेगा T20

श्रीलंका की सरकार ने दस दिन के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है. खबरों के मुताबिक, मैच के कैंसल होने जैसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है. देश में हो रही हिंसक घटनाओं की वजह से आपातकाल लगाया गया है. वहां बौद्ध-मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव चल रहा है.

3.बयान पर श्री श्री ने दी सफाई, ओवैसी ने कहा- करूंगा शिकायत

अयोध्या में राम मंदिर न बनने पर देश में सीरिया जैसे हालात पैदा होने वाले श्री श्री रवि शंकर के बयान पर विवाद गरमा गया है. जिसके बाद अब श्री श्री ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement

4. बैंक घोटालाः संसद में शह और मात का खेल, सरकार-विपक्ष में ठनी

बजट सत्र के दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों में बैंकिंग घोटाले के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ. कांग्रेस, टीएमसी, टीडीपी, शिवसेना समेत पूरे विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में नीरव मोदी के मुद्दे पर हंगामा किया. खास बात ये रही कि सरकार के समर्थक दल भी हंगामे में शामिल रहे. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

5. इजरायल जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन में होंगे शामिल

यरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुद वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं. यरूशलम में होने वाले नए अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन समारोह में ट्रंप शिरकत कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement