Advertisement

News Wrap: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद 750 से ज्यादा अंकों की उछाल, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया है. इस पोल के बाद इस बात की पूरी संभावना थी कि शेयर बाजार में भारी उछाल आएगा. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

आज की 5 बड़ी खबरें. आज की 5 बड़ी खबरें.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया है. इस पोल के बाद इस बात की पूरी संभावना थी कि शेयर बाजार में भारी उछाल आएगा. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. एग्जिट पोल के नतीजों को सेंसेक्स का भी सलाम, 750 से ज्यादा अंकों की उछाल

लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है. इस पोल के बाद सोमवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया. सेंसेक्स में 750 से ज्यादा अंक की बढ़त देखी गई.

2. मेगा एग्जिट पोल में भी मोदी की सुनामी, जानें कहां मारी बाजी, कहां हाथ खाली

इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के मुताबिक UPA को इस चुनाव में 77 से 108 सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय और अन्य दलों को 69 से 95 सीट मिल सकती हैं.

3. EXIT POLL: UPA के लिए 5 साल और बढ़ा सत्ता का वनवास, बस एक अच्छी खबर

लोकसभा चुनाव के रविवार शाम आए ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. यहां तक कि बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 339-365 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने में विफल रही और उसे 77-108 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement

4. गैंग्स ऑफ दिल्लीः द्वारका में सरेआम भिड़ गए बदमाश, गैंगवॉर में 2 बदमाश ढेर

दिल्ली में रविवार शाम द्वारका का एक इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. एक सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थी. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. दरअसल, दो गैंग एक दूसरे से दुश्मनी निकाल रहे थे. एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे. इसी दौरान एक गुट के बदमाश की गोली ने दूसरे गैंग के बदमाश को मार डाला.

5. Exit Poll से अलग है सट्टा बाजार का दावा, BJP को नहीं दे रहा बहुमत

मुंबई सट्टा बाजार का सुझाव है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. पार्टी अपने दम पर जादुई आकंड़ा नहीं छू पाएगी. उसे जादुई आकंड़े को पाने के लिए अपने गठबंधन के साथियों की आश्वयकता होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement