Advertisement

News Wrap: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स शुरुआती मिनटों में ही 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर आ गया. शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है. पढ़ें 5 बड़ी खबरें.

5 बड़ी खबरें 5 बड़ी खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

1. एग्जिट पोल से निवेशकों के मन में फूटे लड्डू, रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार

शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है. इससे पहले सेंसेक्‍स 39,500 के नीचे ही रहा है. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया. निफ्टी का यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है.

Advertisement

2. बैकफुट पर विवेक ओबेरॉय: पहले सीनाजोरी, फिर ऐश्वर्या के विवादित मीम पर मांगी माफी

ऐश्वर्या राय, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल करके बनाए गए विवादित मीम को शेयर करने के बाद विवेक ओबेरॉय विवादों में घिर गए हैं. इस मामले पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि मेरी गलती क्या है जो मैं माफी मांगूं. लेकिन अपने इस बयान से पलटते हुए 24 घंटे के अंदर व‍िवेक ओबेरॉय ने माफी मांगते हुए ट्वीट डिलीट कर दिया है.

3. राजीव गांधी से जुड़े वो विवाद जिन्होंने आज तक नहीं छोड़ा कांग्रेस का पीछा

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि है. 21 मई 1991 को राजीव गांधी को देशवासियों ने वक्त से पहले खो दिया था. कुछ विवाद उनके साथ ऐसे जुड़े कि उन्होंने ताउम्र साथ नहीं छोड़ा. कांग्रेस पार्टी को तो आज भी उन मुद्दों को लेकर सफाई पेश करनी पड़ती है. यहां जानिए राजीव गांधी से जुड़े विवाद...

Advertisement

4. कार्यकर्ताओं से बोलीं प्रियंका- एग्जिट पोल भूल जाएं, चौकन्ना रहें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है.

5. कारों-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा होगा महंगा, आपको लगेगा झटका

लोकसभा चुनाव वोटिंग खत्‍म होने के साथ ही बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ( इरडा) ने कारों व टू व्हीलर के थर्ड पार्टी बीमा को महंगा करने का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्‍ताव के मुताबिक 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम मौजूदा 1,850 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया जाना चाहिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement