Advertisement

NEWS WRAP: पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें

भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए राहुल गांधी से प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के मसले पर जवाब मांगा है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

सोमवार को संसद सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) महाघोटाले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस ने राज्यसभा में सरकार से पूछा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में इतने लोकप्रिय हैं तो देश का पैसा लेकर भागने वालों को वापस क्यों नहीं ला पा रहे हैं. वहीं अमित शाह ने कहा कि जिन राज्यों में उम्मीद भी नहीं थी, वहां बीजेपी की सरकार बनी है. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. रविशंकर ने चिदंबरम से पूछा- 16 मई को किसके कहने पर पहुंचाया 7 कंपनियों को फायदा?

भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए राहुल गांधी से इस पर जवाब मांगा है. कांग्रेस पर बैंकिंग सिस्टम को दागदार करने का आरोप लगाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने बीते चार साल में सिर्फ भय और भ्रम की राजनीति की है. भाजपा के खिलाफ वे लगातार दुष्प्रचार कर रही है.

2. केरल, कर्नाटक, बंगाल और ओडिशा में जीत के बाद ही आएगा BJP का स्वर्णिम काल: शाह

अमित शाह ने कहा कि जिन राज्यों में उम्मीद भी नहीं थी, वहां बीजेपी की सरकार बनी है. शाह ने कहा कि कुछ लोग मुझे कहते हैं कि ये पार्टी का स्वर्णिम काल है. लेकिन मेरा मानना है कि अभी ऐसा नहीं है. शाह ने कहा, 'केरल, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जीत के बाद ही बीजेपी का स्वर्णिम काल आएगा.' उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता बीजेपी कार्यकर्ताओं को आराम करने का अधिकार नहीं है.

Advertisement

3. सेना ने माना, शोपियां मुठभेड़ में तीन नागरिकों की भी हुई मौत

कश्मीर के शोपियां में रविवार देर शाम हुए एनकाउंटर में सेना ने भी अब मान लिया है कि इस मुठभेड़ में तीन नागरिकों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राइफल के ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कहा है कि फायरिंग में तीन आम लोगों की भी मौत हुई है. हालांकि सेना ने मारे गए चौथे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

4. विपक्ष के हंगामे से लोकसभा ठप, कल बैंक घोटाले पर होगी चर्चा

बजट सत्र के दूसरे हिस्से का पहला दिन सोमवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा में पीएनबी घोटाला, कावेरी जल विवाद और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.

5. ट्रंप के एक फैसले से ट्रेड वॉर का डर! भारत-चीन पर होगा ये असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट के जरिये 'ट्रेड वॉर' को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. उन्होंने अपने कई ट्वीट किए. इनसे उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि जब भी दूसरे देश अमेरिकी कंपनियों व सामान पर टैरिफ लगाएंगे, तो वह भी अपने देश में इन पर ड्यूटी लगाने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने ट्रेड वॉर का समर्थन करते हुए इसे बेहतर जरिया बताया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement