
1. राजस्थान कांग्रेस में फूट, CM पद के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में कहा जाता है कि उन्हें (अशोक गहलोत) पता है कि कब, कहां और कितना बोलना है. बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बनने के 8 महीने बाद आखिरकार उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को साफ कर दिया कि वह राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का मंसूबा ना पालें.
2. धोनी को बीजेपी में लाने की कोशिशें, पूर्व मंत्री का दावा-जारी है माही से बातचीत
बीजेपी नेता संजय पासवान ने दावा किया है कि महेन्द्र सिंह धोनी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी धोनी से कई बार मुलाकात और बातचीत भी हो चुकी है.
3. मुंबई: नाले में गिरे बच्चे का अबतक नहीं मिला सुराग, पिता ने दी खुदकुशी की धमकी
मुंबई के गोरेगांव इलाके में बीती रात खुले नाले में गिरे मासूम (दिव्यांशु) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. फायर ब्रिगेड, पुलिस और मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम तलाश में जुटी हुई है. गोरेगांव के आंबेडकर चौक इलाके में रहने वाला मासूम दिव्यांश बुधवार देर रात खेलते वक्त पास में बने नाले में गिर गया. जिसके बाद पिछले करीब 20 घंटे से मामूम को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.4. धोनी के रन आउट होने के बाद आया हार्ट अटैक, फैन की मौत
वर्ल्ड कप 2019 से भारत के बाहर होने पर पूरी दुनिया में भारतीय फैंस निराश हैं. इसी कड़ी में कोलकाता में एक फैन एमएस धोनी के रन आउट का सदमा नहीं झेल सका और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
5. Samsung Galaxy Note 10 सीरीज की तस्वीर लीक, 7 अगस्त को होगा लॉन्च
अगले महीने यानी 7 अगस्त को Samsung Unpacked इवेंट आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी अपना फ्लैगशिप Note सीरीज का स्मार्टफोन Galaxy Note 10 लॉन्च करेगी. इस बार कंपनी एक नोट नहीं, बल्कि Galaxy Note के दो वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको इस बार Galaxy Note Plus भी देखने को मिल सकता है. हाल ही में सैमसंग ने Galaxy Note 10 के लिए एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें इसकी कुछ बड़ी संभावित खासियतों को हाईलाईट किया गया है.