Advertisement

स्लॉग ओवर्स का पहला 'छक्का' है सवर्ण आरक्षण, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सामान्य श्रेणी के आर्थिक पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है. कार्यकाल के आखिरी दिनों में लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले को सीधे तौर पर चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसका समर्थन करने वाले विपक्षी दलों ने भी इसे लोकसभा चुनाव में वोट जुटाने वाला बताया है.

पीएम मोदी (तस्वीर- ट्विटर) पीएम मोदी (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सामान्य श्रेणी के आर्थिक पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है. कार्यकाल के आखिरी दिनों में लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले को सीधे तौर पर चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसका समर्थन करने वाले विपक्षी दलों ने भी इसे लोकसभा चुनाव में वोट जुटाने वाला बताया है. इस बीच सरकार ने भी माना है कि आतिशी पारी मैच के अंतिम ओवर्स में ही खेली जाती है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या नरेंद्र मोदी 2019 से पहले कुछ और गेमचेंजर कदम उठाने वाले हैं.

Advertisement

1. स्लॉग ओवर्स का पहला 'छक्का' है सवर्ण आरक्षण, अभी और बड़े ऐलान करेंगे PM मोदी!

राज्यसभा में आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इस तरह के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि क्रिकेट में छक्का स्लॉग ओवर्स में ही लगता है और यह पहला नहीं है, अभी और भी छक्के लगेंगे. अब सवाल ये है कि आखिर मोदी के पिटारे में अभी क्या बाकी है, जो उनकी पारी को मजबूत स्थिति में ला सकता है.

2. संसद से पास हुआ सामान्य वर्ग का आरक्षण, राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गई. अब इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर का इंतजार है. राज्यसभा ने करीब 10 घंटे तक चली बैठक के बाद संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक को सात के मुकाबले 165 मतों से मंजूरी दे दी. इससे पहले सदन ने विपक्ष द्वारा लाए गए संशोधनों को मत विभाजन के बाद नामंजूर कर दिया. लोकसभा ने इस विधेयक को एक दिन पहले ही मंजूरी दी थी जहां मतदान में तीन सदस्यों ने इसके विरोध में मत दिया था.

Advertisement

3. दुनिया के सबसे अमीर शख्स Amazon के CEO जेफ बेजोस अपनी पत्नी मैकेंजी को देंगे तलाक

अमेजन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस अपनी पत्नी को तलाक देंगे. बुधवार को ट्विट करके जेफ बेजोस ने बताया कि वह अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस के साथ 25 साल के रिश्ते को खत्म करेंगे. बता दें, जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी संपत्ति करीब 137 अरब डॉलर है. मैकेंजी बेजोस अमेजन की पहली कर्मचारी थीं.

4. Petta: 2.0 के बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आए रजनी

जिस उम्र में तमाम सितारे या तो चरित्र भूमिकाएं निभा रहे हैं या अभिनय से हट चुके हैं, उस उम्र में रजनीकांत लगातार सक्रिय हैं. कबाली, काला, 2.0 के बाद 2019 में भी रजनीकांत फैंस के लिए सौगात लेकर आए हैं. पोंगल वीक में उनकी फिल्म पेट्टा रिलीज हो गई है. इसे तीन भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में रिलीज किया गया है. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा लीड रोल में हैं. मूवी को फेस्टिव वीक का फायदा मिलेगा. पेट्टा एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है.

5. MP: बीच सड़क लड़की से छेड़छाड़, चांटा मारा, बनाया अश्लील वीडियो

मध्य प्रदेश के दमोह में कुछ दरिदों ने एक लड़की के साथ अश्लील हरकत की और छेड़खानी का वीडियो भी बनाया. हालांकि, यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं. यह वीडियो इतना शर्मनाक है कि इसे बिना एडिट किए नहीं देखा जा सकता और ना ही इसकी भाषा को जैसा का तैसा सुना सकते हैं. वीडियो में दरिंदे लड़की के कपड़े उतारने की कोशिश करते नजर आए और पीड़ित लड़की दरिंदों से रहम की भीख मांगती दिखी. इस दौरान लड़की के साथ मौजूद लड़के ने भी बार-बार माफी मांगी लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और लड़के की पिटाई कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement