Advertisement

News Wrap: आतंकी के साथ दिखे सिद्धू, पढ़े सुबह की 5 बड़ी खबरें

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया में जारी एक फोटो से उनकी यह यात्रा और विवादों में पड़ गई. दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर साझा की है.

नवजोत सिंह सिद्धू और खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला की तस्वीर (ट्विटर) नवजोत सिंह सिद्धू और खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला की तस्वीर (ट्विटर)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया में जारी एक फोटो से उनकी यह यात्रा और विवादों में पड़ गई. दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर साझा की है.

1. करतारपुर में खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के साथ सिद्धू ने खिंचाई फोटो, उठ सकता है विवाद

Advertisement

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बनाए जा रहे करतारपुर साहिब गलियारे की नींव बुधवार को पाकिस्तान में रखी गई. इस मौके पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के मिलने की तस्वीर से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है.

2. भ्रम है इमरान खान की गीदड़भभकी, एटम बम चले तो खत्म हो जाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के वक्त दावा किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों न्यूक्लियर हथियारों से लैस देश हैं. इमरान ने कहा- इसलिए दोनों देशों के बीच किसी तरह के युद्ध के बारे में सोचना मूर्खता से भरा का काम है. अपने इस बयान के जरिए इमरान खान ने दलील दी कि चूंकि दोनों देश न्यूक्लियर हथियारों से लैस हैं लिहाजा सामरिक शक्ति में दोनों देश बराबर हैं और युद्ध की स्थिति में दोनों देशों का नष्ट हो जाना तय है.

Advertisement

3. दिल्ली पर किसानों का महाघेरा, रामलीला मैदान करेंगे कूच

देश भर के किसान एक बार फिर राजधानी दिल्ली कूच कर रहे हैं. पूरे देश में पदयात्रा के बाद बड़ी संख्या में किसान 29 और 30 नवंबर को दिल्ली आने वाले आठ प्रमुख रास्तों से दाखिल होने वाले हैं, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस वक्त ये किसान दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर बिजवासन इलाके में ठहरे हुए हैं. सुबह 9:00 बजे यहां से निकलेंगे और तकरीबन 25 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे. योगेंद्र यादव इस मार्च की अगुवाई कर रहे हैं.

4. जयपुर में आज पंचायत आजतक का महामंच, BJP-कांग्रेस में मुकाबला

राजस्थान में विधानभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा अपने चरम पर है. ऐसे में देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल आजतक एक बार फिर लेकर आ रहा है 'पंचायत आजतक'. 29 नवंबर यानी गुरुवार को होने वाली इस पंचायत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. यानी राजनेताओं, मंत्रियों और सांसदों की पंचायत में राजस्थान के वोटरों के मुद्दों और मौजूदा सियासी हालात पर महामंथन होगा.

5. PAK के मौलाना कर रहे राजस्थान में बीजेपी का चुनाव प्रचार?

राजस्थान के चुनावी समर में इन दिनों पश्चिमी राजस्थान खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान के कथित मौलाना का ऑडियो घूम रहा है. इस ऑडियो के जरिए यह मौलाना मुस्लिम मतदाताओं को 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement