Advertisement

Newswrap: 'जलियांवाला बाग नरसंहार शर्मनाक धब्बा', पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने जलियावांला बाग नरसंहार पर अफसोस जताते हुए इसे ब्रिटेन-भारत इतिहास का शर्मनाक धब्बा बताया है. उन्होंने कहा कि हमें अफसोस है कि जो कुछ हुआ उससे लोगों को त्रासदी का सामना करना पड़ा.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल है तो जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं भी इसी साल है. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश सैनिकों ने रॉलेट एक्ट का विरोध कर रहे निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इस पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने दुख जताते हुए इसे ब्रिटेन-भारत इतिहास का शर्मनाक धब्बा बताया. वहीं एक चुनावी चर्चा करें तो पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. ब्रिटिश पीएम टेरेसा मे ने जलियांवाला बाग नरसंहार को बताया शर्मनाक धब्बा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रिटिश संसद में 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर दुख जताते हुए इसे ब्रिटेन-भारत इतिहास का शर्मनाक धब्बा बताया है. ब्रिटेन संसद में बोलते हुए पीएम टेरेसा मे ने कहा, 'हमें अफसोस है जो कुछ हुआ और जिसकी वजह से लोगों को त्रासदी का सामना करना पड़ा.'

2. PM मोदी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस को झटका, अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी पार्टी

पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा थी कि अगले 24 घंटे में अल्पेश कांग्रेस से इस्तीफ दे देंगे. अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस के सभी पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. अल्पेश ठाकोर ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मेरा जीवन समाज सेवा के साथ जुड़ा हुआ है, मैं राजनीति में भी अपने समाज और गरीबों की विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं, गरीबों के घर में उजाला करने का सपना मैंने देखा है, जिसे पूरा करने के लिए हमेशा आत्ममंथन चलता है...

Advertisement

3. सीतारमण बोलीं- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पहला पैराग्राफ भी राहुल गांधी ने नहीं पढ़ा

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस मामले पर अपनी राय रखी है. निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जजमेंट का एक पैराग्राफ भी नहीं पढ़ा होगा. लेकिन, राहुल का यह कहना कि कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और कोर्ट ने भी कहा है कि चौकीदार चोर है, यह न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है.'

4. लालू यादव ने जेल से लिखा भावुक पत्र, कहा- इस बार के चुनाव में सब कुछ दांव पर

चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने पर ट्विटर पर भावुक पत्र साझा किया है. उन्होंने जनता से लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की है. लालू यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका न निभाने पर अफसोस भी जताया है.

5. मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्डः 24 फीसदी वादे ही पूरे, 34 फीसदी पर कोई काम नहीं

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान होना है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आक्रामक हैं. मतदान से 24 घंटे पहले एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया गया है. इसमें 2014 में भाजपा द्वारा किए गए 50 वादों को आधार बनाया गया है, जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार इनमें सिर्फ 12 वादे ही पूरी कर पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement