Advertisement

Newswrap: देश में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 1200 पार, पढ़ें बड़ी खबरें

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 1200 पार हो चुका है. वहीं, 35 लोगों की जान चली गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर नोएडा के डीएम को जमकर फटकार लगाई है. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें..

देश में बढ़े कोरोना वायरस के मामले (फाइल फोटो- PTI) देश में बढ़े कोरोना वायरस के मामले (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

1- महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 80 साल के शख्स की मौत, अब तक 10 की गई जान

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के बीच आज एक और मरीज की मौत हो चुकी है.

Advertisement

2- कोरोना: योगी की फटकार के बाद नोएडा के डीएम ने मांगी 3 महीने की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी ने 3 महीने की छुट्टी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता. डीएम बीएन सिंह ने गुरुवार को नोएडा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया. बीएन सिंह ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हूं. 18-18 घंटे काम कर रहा हूं.

3-भारत में 21 दिन के लॉकडाउन से ही कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाना मुमकिन नहीं

पूरी दुनिया न दिखाई देने वाले एक दुश्मन से जंग लड़ रही है. पॉलिसीमेकर्स और रिसर्चर्स दिन रात कोरोना वायरस के फैलाव और असर का अनुमान लगाने के लिए समाधानों की तलाश कर रहे है. अभी तक नोवेल कोरोना वायरस उनके प्रयासों से कहीं तेज़ साबित हुआ है जिसकी वजह से उस पर नियंत्रण रख पाना मुश्किल हो रहा है. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से जुड़े भारतीय मूल के दो स्कॉलर्स ने एक नया मैथमेटिकल मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल का अनुमान है कि भारत में 21 दिन के मौजूदा लॉकडाउन से वायरस पर नियंत्रण पाना मुमकिन नहीं लगता.

Advertisement

4- प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए बाईचुंग भूटिया, रहने के लिए देंगे छत

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण हजारों मजदूर और गरीबों का पलायन देखने को मिला. लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूरों का सैलाब सड़कों पर उतर आया. इसी बीच भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने प्रवासी मजदूरों को छत देने ऐलान किया है. बाईचुंग भूटिया ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

5- महाराष्ट्र: किन इलाकों में हैं कोरोना के मरीज, अब GIS मैपिंग से होगी पहचान

दुनियाभर में जानलेवा साबित हो चुके कोरोना वायरस के खिलाफ भारत युद्ध लड़ रहा है. देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. इसलिए अब मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उन इलाकों की GIS मैपिंग कराने का फैसला किया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement