Advertisement

NEWSWRAP: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, पढ़ें बड़ी खबरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. वहीं दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधायकों की सैलरी 12 हजार है, जबकि सैलरी 2 से 2.5 लाख होनी चाहिए.

NEWSWRAP NEWSWRAP
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. वहीं दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधायकों की सैलरी 12 हजार है, जबकि सैलरी 2 से 2.5 लाख होनी चाहिए. पढ़ें शुक्रवार शाम की बड़ी खबरें...

Advertisement

1- दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, घने बादलों के बीच आंधी-तूफान, छाया अंधेरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. धूल भरी आंधी के चलते शाम 6 बजे ही अंधेरा छा गया, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ.

2- योगी सरकार का फैसला, दिल्ली से नोएडा शराब ले जाने पर होगी 5 साल की जेल

अगर आप नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं और सस्ती दरों पर दिल्ली से शराब खरीद कर लाते हैं तो ये महंगा पड़ सकता है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नया कानून लेकर आयी है जिसके मुताबिक दिल्ली से शराब खरीदने पर पांच हजार रुपये के जुर्माने के साथ पांच साल की जेल हो सकती है.

Advertisement

3- केजरीवाल के विधायकों की मांग, वेतन बढ़ाइए, नहीं हो रही शादी

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधायकों की सैलरी 12 हजार है, जबकि सैलरी 2 से 2.5 लाख होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सैलरी कम होने के कारण विधायकों की शादी भी नहीं हो पा रही है.

4- रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, अब गृह मंत्रालय की साइट भी हुई स्लो

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है. इस वेबसाइट की होम पेज पर चीनी भाषा में कुछ लिखा गया है. वेबसाइट हैक होने के बाद अब गृह मंत्रालय की साइट स्लो हो गई है. यह साफ नहीं है कि इसके साथ भी हैक जैसी स्थिति हुई है या नहीं.

5- 50 करोड़ रुपयों से भरी कैश वैन नाले में गिरी, गांव वाले पहुंचे लूटने

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 करोड़ रुपयों से भरी कैश वैन और उसकी सुरक्षा में चल रहा पुलिस वाहन जबरदस्त दुर्घटना का शिकार हो गए. कैश वैन और पुलिस की स्कॉर्पियो दोनों ही गाड़ियां अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरीं. ग्रामीणों को जब पता चला कि नाले में पलटी गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी भरी हुई है, तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी होने लगी. हादसे में बाल-बाल बचे बैंक कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह नकदी को लुटने से बचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement