
रक्षा और गृह मंत्रालय ही नहीं बल्कि देश के 10 अहम विभागों की वेबसाइट किसी हैक का शिकार नहीं हुई है बल्कि इनमें हार्डवेयर से संबंधित कुछ समस्या आ गई. हालांकि शुरुआत में इसे हैक माना गया लेकिन राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक ने इसे तकनीकी समस्या करार किया.
हैक की संभावना को नकारते हुए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक गुलशन राय ने कहा है कि रक्षा और गृह मंत्रालय सहित किसी भी सरकारी वेबसाइट को हैक नहीं किया गया है, इनमें सिर्फ कुछ हार्डवेयर से संबंधित समस्या आई है.
रक्षा मंत्रालय की साइट पर चीनी भाषा
शुरुआत में समझा गया कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है. इस वेबसाइट के हैक होने के बाद कई अन्य शीर्ष मंत्रालयों की वेबसाइट स्लो हो गई. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय ( https://mod.gov.in/) की वेबसाइट हैक होने की खबर आई. इस वेबसाइट की होम पेज पर चीनी भाषा में जेन लिखा गया है. जेन का अर्थ होता है बौद्ध धर्म.
वेबसाइटों में आ रही परेशानी पर स्थिति साफ करते हुए राय ने कहा कि ये दोपहर से बंद हैं. स्टोरेज क्षेत्र नेटवर्किंग प्रणाली की विफलता की वजह से इन वेबसाइटों में समस्या आ रही है. 1998 से साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे राय ने कहा कि इस समस्या को दूर किया जा रहा है. यह सिर्फ हार्डवेयर के फेल होने का मामला है.
साइबर हमला नहीं
साइबर सुरक्षा इकाई के प्रमुख ने कहा, 'न तो हैकिंग हुई है न ही यह साइबर हमला है.' राय इससे पिछले कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पांस टीम के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा स्थापित करीब दर्जन भर सरकारी वेबसाइटें इस गड़बड़ी से प्रभावित हुई हैं. इनमें रक्षा, गृह, विधि एवं श्रम विभागकी वेबसाइटें शामिल हैं. राय ने बताया कि हार्डवेयर को बदला जा रहा है. जल्द ही ये वेबसाइटें शुरू हो जाएंगी.
इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया. रक्षा विभाग की वेबसाइट http://mod.nic.in के हैक होने के बाद कार्रवाई की जा रही है. वेबसाइट को जल्द बहाल किया जाएगा. यह कहने की जरूरत नहीं है कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के सभी संभावित उपाय किए जाएंगे.
Issue with the MoD website ( https://t.co/JJawys4yoB ) has been taken note of. Appropriate action has been initiated. @nsitharaman
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) April 6, 2018एहतियात के अतिरिक्त उपाय के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय की वेबसाइट स्थापित करने वाला राष्ट्रीय सूचना केंद्र वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली का उन्नयन कर रहा है जिसकी वजह से अस्थायी तौर पर वेबसाइट को बंद किया गया है.
गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर संदेश में कहा गया है कि यह सेवा अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है. असुविधा के लिए खेद है. वेबसाइट जल्द उपलब्ध होगी.
पिछले दिनों गाजीपुर के एक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. हैक की गई वेबसाइट में पाकिस्तान का झंडा लहराता हुआ दिखाई दे रहा था. साथ ही इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा गया था. हैक करने की जिम्मेदारी ब्लैकस्कॉर्पियन नाम के ग्रुप ने ली थी.
हैकर्स ने हैक किए गए महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपने फेसबुक अकाउंट का URL दिया था. जोकि https://www.facebook.com/probrosx है. हैकर्स ने हैकिंग के संदर्भ में किसी खास कारण का खुलासा नहीं किया था. साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के अलावा और कुछ लिखा भी नहीं गया था. हैक की गई वेबसाइट का लिंक- http://gwpgc.ac.in है.
इससे पहले 15 मार्च को देश की सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का भी ट्विटर हैंडल हैक होने का मामला सामने आया था. टर्किश हैकर्स ने एअर इंडिया के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया, जिसके बाद अकाउंट पर फोटो और गलत ट्वीट पोस्ट किए गए थे. एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद अकाउंट से तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे. ट्वीट के बाद जो रिट्वीट आए उनमें लिखा गया था कि आपके अकाउंट को टर्किश साइबर आर्मी Ayyildiz Tim के द्वारा हैक कर लिया गया है, आपके सभी जरूरी डाटा भी जब्त कर लिए गए हैं.