Advertisement

NewsWrap: एग्जिट पोल में AAP पूर्ण बहुमत की ओर, पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए. मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजों में अरविंद केजरीवाल की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी प्रचंड जीत के साथ सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के साथ ही लगभग हर एग्जिट पोल में केजरीवाल सरकार के संकेत हैं. एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली की जनता ने एकबार फिर केजरीवाल के वादों पर भरोसा किया है.

एग्जिट पोल्स का अनुमान- दिल्ली में फिर से केजरीवाल सरकार एग्जिट पोल्स का अनुमान- दिल्ली में फिर से केजरीवाल सरकार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए. मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजों में अरविंद केजरीवाल की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी प्रचंड जीत के साथ सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के साथ ही लगभग हर एग्जिट पोल में केजरीवाल सरकार के संकेत हैं. एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली की जनता ने एकबार फिर अरविंद केजरीवाल के वादों पर भरोसा किया है. इसके अलावा पंजाब के तरनतारन में हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. न्यूजीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम को मेजबानों ने लगातार दूसरे वनडे मैच में पराजित कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement

1- प्रचंड बहुमत की ओर AAP, 70 में से 68 सीटों पर जीत संभव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुका है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले. एग्जिट पोल के अंतिम नतीजे सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के परिणाम बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ सकती है. यह एग्जिट पोल आज तक और एक्सिस माई इंडिया ने दिल्ली के 14 हजार लोगों से बात करने के बाद तैयार किया है.

2- Poll of Polls: एक बार फिर दिल्ली की कमान केजरीवाल के हाथ, सभी एग्जिट पोल में जबरदस्त जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गए. एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. आज आए कई एग्जिट के नतीजों में AAP ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है.

Advertisement

3- AAP को इन मुद्दों पर मिला वोट, केजरीवाल की वो बातें जिन पर जनता ने लगाई मुहर

राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान समाप्त हो गया. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के वो कौन से मुद्दे रहे जिन पर लोगों ने विश्वास किया और झाड़ू के निशान पर बटन दबाया है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल के दौरान लोगों ने उन मुद्दों के बारे में बताया जिसके ऊपर केजरीवाल के पक्ष में वोट पड़े.

4- पंजाबः नगर कीर्तन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्लास्ट, 15 लोगों के उड़े चीथड़े

पंजाब के तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली में पटाखे ले जाया जा रहा था. इस बीच अचानक आग लग गई और पटाखे फट गए. इस धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

Advertisement

5- IND vs NZ: लगातार दूसरा मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीज

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड में 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement