Advertisement

NewsWrap: आज से राहुल गांधी का गुजरात दौरा, पढ़ें बड़ी खबरें

राहुल लगातार गुजरात के एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं. इस कड़ी में आज फिर राहुल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात है. कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात के पोरबंदर में मछुआरों से मुलाकात करेंगे. यूपी के चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन पर वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. एक साथ पढ़िए शुक्रवार सुबह का पांच बड़ी खबरें.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

राहुल लगातार गुजरात के एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं. इस कड़ी में आज फिर राहुल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात है. कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात के पोरबंदर में मछुआरों से मुलाकात करेंगे. यूपी के चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन पर वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. एक साथ पढ़िए शुक्रवार सुबह का पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1- राहुल का गुजरात दौरा आज से, इस बार दलितों-मछुआरों को साधने की है रणनीति

गुजरात विधानसभा चुनाव की जंग को फतह करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फुलफॉर्म में हैं. राहुल लगातार गुजरात के एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं. इस कड़ी में आज फिर राहुल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात है. कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात के पोरबंदर में मछुआरों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल अहमदाबाद के दलित शक्ति केंद्र भी जाएंगे.

2- वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पास मानिकपुर में वास्को डि गामा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. चित्रकूट डीएम श‍िवाकांत के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें 7 की हालत गंभीर है, जबकि किसी भी तरह का राहत कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.

Advertisement

3- 4 हजार साल पुरानी इस कहानी पर बनेगी फिल्म, होंगे करोड़ों खर्च

बाहुबली के बाद ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं पर फिल्म बनाने की बयार सी चल पड़ी है. अब महाभारत के एक अहम पात्र अश्वात्थामा पर फिल्म बनाए जाने की योजना है. ये फिल्म बड़े स्तर पर बनेगी, जिसका बजट भी बहुत ज्यादा होगा. जानकारी के अनुसार, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मेंटेना और विकास बहल का प्रोडक्शन हाउस फैंटम कृष्णा उदयशंकर की बेस्ट सेलर किताब 'इम्मोर्टल' पर फिल्म बनाने की योजना तैयार कर रहा है.

4- ट्रेन हादसाः तेज होता डिब्बों को आधुनिक बनाने का काम तो कम होता नुकसान

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. यहां चित्रकूट के पास वास्को-पटना एक्सप्रेस के 13 डब्बे पटरी से उतरे गए, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पटरी टूटी होने की वजह से यह हादसा हुआ है. साथ ही ट्रेन में पुरानी तकनीक वाले (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) आईसीएफ कोच थे, यही वजह रही कि एक बाद एक 13 डब्बे पटरी से उतर गए.

5- दबंगों ने दलित को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस के पहरे में निकली युवक की बारात

राजस्थान के अजमेर के अंराई कस्बे के पास सरवर गांव में दलित समाज के युवक की बिन्दौरी (बारात) निकालने पर दबंग जातियों के साथ विवाद हो गया. गांव के कुछ दबंगों की दंबगई के कारण पहले घोड़ी पर बिन्दौरी नहीं निकालने दी गई. राजस्थान में दलितों को घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने पर दलित जातियों को पिटने की घटनाएं अक्सर सामने आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement