Advertisement

Newswrap: पीएम मोदी बोले- नामदार परिवार युद्धपोत से छुट्टियां मनाने गए, पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया, उसका अपमान किया था. ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और 10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया. एक अन्य खबर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज दिल्ली में रोड शो के जरिए न सिर्फ अपनी स्टार वैल्यू दिखाई, बल्कि इस रोड शो के जरिए कांग्रेस ने अपनी ताकत भी दिखाई. वहीं बगैर नाम लिए पीएम मोदी ने केजरीवाल को नाकामपंथी बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा, ये है नाकामपंथी. एक क्लिक में पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. PM मोदी बोले- नामदार परिवार ने INS विराट का टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया

दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छुट्टियों का मामला उठाते हुए पूछा कि क्या आपने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाए? आप इस सवाल से हैरान मत होइये, ये हुआ है और हमारे ही देश में हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की रक्षा करने वालों को अपनी जागीर कौन समझता रहा है. ये भी मैं आज दिल्ली की धरती से उन लोगों की आंख में आंख मिलाकर देश और दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं.

2. प्रियंका बोलीं- महरौली से लेकर मजनू का टीला तक, 47 साल से दिल्ली की गलियां देखी हैं

Advertisement

दिल्ली में चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने के लिए कांग्रेस ने अपना ट्रंप कार्ड आखिरकार चल ही दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज दिल्ली में रोड शो के जरिए न सिर्फ अपनी स्टार वैल्यू दिखाई, बल्कि इस रोड शो के जरिए कांग्रेस ने अपनी ताकत भी दिखाई. प्रियंका गांधी वाड्रा की एक झलक पाने के लिए दिल्ली के लोग बेताब हो गए. कोई बालकनी में आया, कोई छतों पर तो हजारों लोग सड़कों पर उतर आए.

3. केजरीवाल को PM मोदी ने इशारों में कहा नाकामपंथी, AAP बोली- ये जुमलापंथी है

दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. बगैर नाम लिए पीएम मोदी ने केजरीवाल को नाकामपंथी बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा. ये है नाकाम पंथी. इसका डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया.

4. विदेशी मीडिया का दावाः बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 आतंकी मारे गए थे

इटली के एक पत्रकार ने भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापा है. मैरिनो के मुताबिक एयरस्ट्राइक में 130-170 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो इलाज के दौरान हलकान हो गए. मृतकों में 11 ट्रेनर हैं जो बम बनाने या हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.

Advertisement

5. नेपाल के बाद अब इस देश में बैन हो गया PUBG Mobile

पॉपुलर मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम PUBG Mobile को चीन में बंद कर दिया गया है. इसकी वजह रेवेन्यू है. कंपनी को सरकार से रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए लाइसेंस नहीं मिला था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tencent ने पबजी मोबाइल के यूजर्स को Heping Jingying या Elite Force for peace नाम के गेम पर माइग्रेट कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement