Advertisement

NewsWrap: कर्नाटक में आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. गुरुवार को सभी पार्टियों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे. दुनिया की बड़ी शक्तियों के बीच जंग का मैदान बन चुके सीरिया में इजरायल और सीरिया आमने-सामने आ गए हैं. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. गुरुवार को सभी पार्टियों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे. दुनिया की बड़ी शक्तियों के बीच जंग का मैदान बन चुके सीरिया में इजरायल और सीरिया आमने-सामने आ गए हैं. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.

1-कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाह-राहुल-योगी समेत कई दिग्गज मैदान में

Advertisement

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. गुरुवार को सभी पार्टियों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी-अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के साथ प्रचार का मोर्चा संभालेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नमो ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

2-सीरिया में आमने-सामने आए इजरायल और ईरान, दोनों तरफ से दागी गईं मिसाइलें

दुनिया की बड़ी शक्तियों के बीच जंग का मैदान बन चुके सीरिया में इजरायल और सीरिया आमने-सामने आ गए हैं. इजरायल ने आरोप लगाया है कि ईरानी सुरक्षाबलों ने सीरिया बॉर्डर पर उनके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. नेतन्याहू सरकार का दावा है कि इजरायल अधिकृत गोलन हाइट्स में सीरिया से सटी सीमा पर उसके सैन्य ठिकानों पर अटैक किया गया, जिसमें 20 रॉकेट और मिसाइल दागे गए. वहीं, सीरिया ने इजरायल पर मिसाइल दागने का आरोप लगाया है.

Advertisement

3-सहारनपुर हिंसा: चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मृतक के परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार

यूपी के सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में परिजनों ने केस दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का केस दर्ज किया है. मृतक सचिन के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.  हालात तनावपूर्ण है.

4-कांग्रेस को सत्ता में लौटाएगी चामुंडेश्वरी में सिद्धारमैया की वापसी?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दो विधानसभा सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं. वे दक्षिण कर्नाटक की विधानसभा सीट चामुंडेश्वरी और नॉर्थ कर्नाटक की बदामी  विधानसभा सीट से चुनावी रणभूमि में उतरे हैं. सिद्धारमैया ने अपनी पुरानी और परंपरागत चामुंडेश्वरी सीट पर दो चुनाव के बाद वापसी की है, जिसके चलते इस सीट पर कर्नाटक की ही नहीं, बल्कि देश की नजर है.

5-घाटी में हालात सुधारने को वाजपेयी का फॉर्मूला अपनाए मोदी सरकारः महबूबा मुफ्ती

कश्मीर में पत्थरबाजों के हमले में एक पर्यटक के मारे जाने के बाद से तीखी आलोचनाओं का सामना कर रहीं सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में बिगड़े हालात को सुधारने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फॉर्मूले को अपनाना चाहिए, ताकि ईद और अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्वक आयोजित किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement