Advertisement

NewsWrap: कर्नाटक में BJP को लग सकता है झटका, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

भारत के सबसे ज्यादा खरा उतरने वाले 'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, विधायक चंद्रि‍का राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

भारत के सबसे ज्यादा खरा उतरने वाले 'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, विधायक चंद्रि‍का राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1- इति सिद्धम: सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस का कर्नाटक किला बरकरार, इतिहास-BJP दोनों को मात

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का 'भाग्य' कर्नाटक के रण में तेज चमक रहा है. सिद्धारमैया को बेहद कारगर रहीं अपनी कल्याणकारी योजनाओं से सिद्धि हासिल हो गई लगती है. ये कांग्रेस छत्रप इसी 'भाग्य' की सिद्धि के दम पर मोदी-शाह के विजय रथ को कर्नाटक में रोकने में कामयाब रहा है. भारत के सबसे ज्यादा खरा उतरने वाले 'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है.

2-KARNATAKA EXIT POLL: कांग्रेस का डंका, लेकिन 30 सीटें तय करेंगी सत्ता का रास्ता!

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग पूरी होने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया. भारत के सबसे ज्यादा खरा उतरने वाले 'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है.

Advertisement

3- तेजप्रताप की शादी में जयमाला के समय टूटा मंच, गिरने से बचे लालू, कई लोग जख्मी

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, विधायक चंद्रि‍का राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. तेज प्रताप दूल्हे राजा 10 सर्कुलर रोड से बारात लेकर वेटनरी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस बारात में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए. शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी दिन में शिरकत की थी.

4-उत्तर कोरिया ने की परमाणु परीक्षण स्थल खत्म करने की घोषणा, ट्रंप ने किम को दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच होने वाली मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की है. उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन के इशारों पर परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

5- 7 साल की बच्ची से दरिंदगी, चारपाई के नीचे खून से लथपथ मिली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 7 साल की एक बच्ची के साथ रेपिस्ट ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. रेप के बाद खून से लथपथ बच्ची को बेहोशी की हालत में फेंक कर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए मासूम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात शादी में शरीक होने आई सात साल की एक बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement