Advertisement

NewsWrap: नीतीश के 'सुशासन' में जल रहा बिहार, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

रामनवमी के बाद हनुमान जयंती मनाने का मौका आ गया है, लेकिन बिहार में नवमी के पहले ही नफरत की जो चिंगारी फैली थी, उसकी लपटें अब भी आसमान छूती जा रही हैं.

नीतीश कुमार (फाइल) नीतीश कुमार (फाइल)
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बिहार में नवमी के पहले ही नफरत की जो चिंगारी फैली थी, उसकी लपटें अब भी आसमान छूती जा रही हैं. शुक्रवार देर रात को नवादा में आगजनी की गई. इस वजह से हालात फिर से तनापपूर्ण हो गए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दौरान हुई हिंसा से सबक लेकर राज्य की पुलिस ने शनिवार को मनाए जाने वाले हनुमान जयंती समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पढ़ें बड़ी खबरें...

Advertisement

1. नीतीश के 'सुशासन' में जलता बिहार, मूर्ति तोड़ने की घटना पर नवादा में आगजनी

रामनवमी के बाद हनुमान जयंती मनाने का मौका आ गया है, लेकिन बिहार में नवमी के पहले ही नफरत की जो चिंगारी फैली थी, उसकी लपटें अब भी आसमान छूती जा रही हैं. दंगाईयों की जो हुड़दंग भागलपुर से होते हुए सीवान, औरंगाबाद, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा और शेखपुरा पहुंच गई थी, उसने अब नवादा की तरफ कूच कर लिया है. यहां के देवी स्थान इलाके में आधी रात को आगजनी की गई.

2. बंगाल में हनुमान जयंती को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दौरान हुई हिंसा से सबक लेकर राज्य की पुलिस ने शनिवार को मनाए जाने वाले हनुमान जयंती समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने अगले दो दिनों के लिए सभी मंदिरों, मस्जिदों और धार्मिक संस्थानों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है और सशस्त्र रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement

3. आंध्र में रामनवमी उत्सव में हादसा, 4 की मौत 70 घायल

आंध्र प्रदेश में कडपा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 70 लोग घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

4. CBSE पेपर लीक: 10 व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन समेत 60 लोगों से हुई पूछताछ

पुलिस ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में 60 लोग से पूछताछ की है. इनमें 10 व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन भी शामिल हैं. इन पर लीक हुआ प्रश्नपत्र साझा किया गया था. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पेपर लीक कहां से हुआ. जांच से ताल्लुक रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि ट्यूटरों और छात्रों से पूछताछ की गई और सभी ने कहा कि उन्हें किसी और से पेपर मिले थे. इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि इन पेपरों को साझा करने के लिए पैसे लिए गए हैं.

5. रेलवे के खास सैलून में अब आम आदमी भी कर सकेंगे सफर

रेलवे के आला अफसरों के लिए इस्तेमाल होने वाले रेलवे सैलून अब आम आदमी को रेल यात्रा के लिए मुहैया कराए जाने लगे हैं. IRCTC ने इस तरह की पहली सेवा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू की है. निजी यात्री द्वारा जम्मू मेल में बुक कराया गया पहला सैलून वैष्णो देवी कटरा की यात्रा पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. रेलवे की सैलून में यात्रा कर रहे परिवार ने इसकी बुकिंग IRCTC से 2 लाख रुपये देकर कराई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement