Advertisement

NewsWrap: कर्नाटक में आज रैलियों का 'महासंग्राम', पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

कर्नाटक के रण में आज पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टक्कर होगी. पीएम मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पढ़ें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो) राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

कर्नाटक के रण में आज पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टक्कर होगी. पीएम मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पढ़ें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1- कर्नाटक में आज रैलियों का 'महासंग्राम', मोदी-योगी-राहुल करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जंग अब दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. गुरुवार को कर्नाटक में रैलियों का महासंग्राम है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में प्रचार करेंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही दिन मोदी-योगी-राहुल कर्नाटक में प्रचार करेंगे.

Advertisement

2- डेटा लीक पर घिरी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की

फेसबुक डेटा लीक प्रकरण के मध्य में रही ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज तत्काल प्रभाव से बुधवार को बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में स्वयं को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की है.

3- यूपीः शराबबंदी पर ओमप्रकाश राजभर ने CM योगी से लड़ाई का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शराबबंदी को लेकर अपने ही मुख्यमंत्री से लड़ाई का ऐलान कर दिया है. सूबे के बलिया जिले में राजभर ने कहा कि उनकी लड़ाई मुख्यमंत्री से है. 20 तारीख से होने वाले आंदोलन में मुख्यमंत्री ने साथ नहीं दिया, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं से वोट के बहिष्कार की अपील करेंगे.

Advertisement

4- बीजेपी के कर्नाटक प्लान में बदलाव, अब 15 की बजाय 21 रैलियां करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के स्थानीय नेताओं की गुजारिश पर राज्य में रैलियों की संख्या बढ़ा दी है. अब प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव प्रचार में कुल 21 रैलियां करेंगे. पुराने कार्यक्रम के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले 15 रैलियां ही करनी थीं. बता दें कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में गुरुवार से अपने तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित होने जा रहा है.

5- बेटियों संग बोनी लेंगे श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड, ये भी होंगे सम्मानित?

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी आज दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इसमें दिवंगत श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड (मॉम) के लिए चुना गया है. ये अवॉर्ड उनके पति बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी-खुशी लेंगे. श्रीदेवी के अलावा अन्य सेलेब्स को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement