Advertisement

Newswrap: शरद पवार ने बताया 2019 का गणित, पढ़ें- 5 बड़ी खबरें

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि आज देश की जो स्थिति है, उसे देखते हुए अगले चुनाव के लिए एकसाथ मिलकर काम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं हिज्बुल ने चिट्ठी जारी कर लोगों से कहा है कि वे UPSC की परीक्षा में टॉप करने वाले शाह फैसल का राजनीति में साथ न दें. पढ़ें- मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि आज देश की जो स्थिति है, उसे देखते हुए अगले चुनाव के लिए एकसाथ मिलकर काम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं हिज्बुल ने चिट्ठी जारी कर लोगों से कहा है कि वे UPSC की परीक्षा में टॉप करने वाले शाह फैसल का राजनीति में साथ न दें. पढ़ें- मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

शरद पवार ने बताया 2019 का गणित, कहा- इससे निकलेगा BJP की हार का फॉर्मूला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि आज देश की जो स्थिति है, उसे देखते हुए अगले चुनाव के लिए एकसाथ मिलकर काम करने की कोशिश की जा रही है. इसकी रणनीति पर चर्चा शुरू है. शरद पवार ने कहा कि साथ मिलकर चलने की शुरुआत तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कर दी है. महाराष्ट्र के बारे में उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर बीजेपी को हटाया जा सकता है.

हिज्बुल मुजाहिदीन की धमकी- पूर्व IAS शाह फैसल का राजनीति में कोई न दे साथ

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में टॉप करने वाले शाह फैसल के राजनीति में आने से आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन बौखला गया है. हिज्बुल ने चिट्ठी जारी कर लोगों से कहा है कि वे राजनीति में शाह फैसल का साथ न दें. आतंकी संगठन का कहना है कि शाह फैसल के राजनीति में आने के पीछे भारत सरकार की चाल है. शाह फैसल लोगों को गुमराह कर रहा है. हिज्बुल मुजाहिदीन की चिट्ठी में लोगों से कहा गया है कि वह शाह फैसल का साथ न दें और राज्य में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करें.

Advertisement

'शिवभक्त' राहुल गांधी अब राम के अवतार में दिखे, पटना में लगे पोस्टर

'शिवभक्त' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब राम के अवतार में नजर आ रहे हैं. कम से कम बैनर और पोस्टर में तो यह साफ नजर आ रहा है. 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली होने वाली है जिसमें राहुल गांधी शिरकत करने वाले हैं. रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरे शहर में कई बैनर पोस्टर लगाए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कुछ कांग्रेस के नेताओं ने एक दिलचस्प पोस्टर आयकर गोलंबर के पास लगाया जिसमें राहुल गांधी को राम के अवतार में दिखाया गया है.

राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना पर मायावती बोलीं- गरीबी हटाओ की तरह नकली तो नहीं?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देने का वादा किया है लेकिन बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मायावती ने कहा है कि कहीं यह भी पूर्व की कांग्रेस सरकार के 'गरीबी हटाओ' और मौजूदा सरकार के काले धन, 15 लाख और अच्छे दिन की तरह नकली वादा तो नहीं? मायावती ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों फेल हो चुके हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू साबित हुए हैं.

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की थी. बैठक के बाद योगी ने अपने पूरे काबीना के साथ संगम में स्नान किया. इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु-संतों ने भी डुबकी लगाई. स्नान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि इसे मैं जीवन का सौभाग्य मानता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement