Advertisement

Newswrap: 'भविष्य में मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी JDU', पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी हमें एक मंत्री पद दे रहे थे जो हमें मंजूर नहीं था. यूनिफॉर्म सिविल कोड और 35ए को लेकर हमारा रुख साफ है. समाज में पहले से काफी मतभेद हैं, इसलिए हम इसे और बढ़ाना नहीं चाहते.

PM Narendra Modi and CM Nitish Kumar PM Narendra Modi and CM Nitish Kumar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले ने बिहार में नई सियासी संभावनाओं को लेकर बहस की शुरुआत कर दी है. जेडीयू ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी तेज कर दी है.  वहीं, एक लंबे फेसबुक पोस्ट में ममता बनर्जी ने कहा कि वो लोगों को बताना चाहती हैं कि बीजेपी के समर्थक फेक वीडियो, फेक न्यूज के जरिए गलत सूचनाएं फैला रहे हैं. इसके अलावा आठ वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

1. अब नाक की बनी लड़ाई, JDU की दो टूक- भविष्य में मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी पार्टी

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने का वक्त खत्म हो गया है. अब भविष्य में भी जेडीयू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी. अभी हाल में मोदी कैबिनेट का गठन हुआ है. इसमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू शामिल नहीं हुई और बाहर से समर्थन देने का फैसला किया. इसके बारे में नीतीश कुमार ने कहा था कि 'अमित शाह के बुलाने पर मैं उनसे मिलने दिल्ली गया था. शाह ने कहा कि हम एनडीए के घटक दलों को एक-एक मंत्री पद दे रहे हैं. इस पर मैंने कहा कि मंत्रिमंडल में सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है. बाद में जेडीयू के सभी सांसदों ने इस पर सहमति जताई.'

Advertisement

2. ममता बनर्जी की सफाई- 'जय श्रीराम' से नहीं कोई दिक्कत, BJP ने किया सियासी इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम नारे को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो जय सिया राम, जय राम जी की, जैसे धार्मिक नारों के पीछे भावनाओं को समझती हैं, लेकिन बीजेपी जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल पार्टी स्लोगन के तौर पर कर रही हैं और ऐसे राजनीतिक नारों को थोपने की किसी कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

3. केरल के मदरसे में बच्चियों से यौन उत्पीड़न का आरोप, 63 साल का टीचर गिरफ्तार

केरल के मदरसे में 63 वर्षीय टीचर द्वारा आठ वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. आरोपी यूसुफ ने कथित तौर बच्ची का उत्पीड़न तब किया था जब वह कोट्टायम जिले के तलायोलापरांबू मदरसे में टीचर था. मामला सामने आने के बाद उसे मदरसा टीचर के पद से हटा दिया गया था.

4. Salaam Cricket 2019: मिस्बाह ने माना- धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया, भज्जी ने भी की तारीफ

'सलाम क्रिकेट-2019'- लंदन में रविवार को 'आजतक' के इस खास कॉन्क्लेव के सेशन 'जब-जब जीता हिंदुस्तान' में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. मिस्बाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव के लिए धोनी का बड़ा योगदान है. हालांकि, द्रविड़ और गांगुली ने भी अच्छा किया, लेकिन धोनी के आने से टीम ने जो पाया वो बड़ी बात है.

Advertisement

5. जम्मू-कश्मीर: NC नेता के घर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता घर ग्रेनेड से हमला किया है. आंतकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर गोलियां चलाई. ये वाकया पुलवामा के मुर्रन इलाके का है. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर की चहारदीवारी से टकराकर फट गया. ग्रेनेड फटने से जोर का धमाका हुआ और आस-पास के लोग डर गए. हालांकि, अपना हमला नाकाम होता देख आतंकी गोलियां बरसाने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement