Advertisement

Newswrap: पीएम मोदी से बोले गुलाम नबी आजाद- प्रज्ञा पर एक्शन लीजिए

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस साल हम बापू का 150वां जन्मदिन मना रहे हैं, ये गौरव की बात है, साथ ही मुझे अफसोस होता है कि जिस साल हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे हैं उसी साल सत्ताधारी पार्टी से कुछ ऐसे सांसद चुनकर आ रहे हैं, जो गांधी के हत्यारों की सराहना कर रहे हैं.

गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो) गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि गांधी जी कांग्रेस के अध्यक्ष तो थे, लेकिन साथ ही वे राष्ट्रपिता भी थे. इस राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त कहने वाले शख्स पर कोई कार्रवाई न हो, इस पर क्या कहा जा सकता है. वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को खराब सेहत के कारण गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्लिक कर पढ़ें, सभी 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. सदन में बोले गुलाम नबी आजाद- नेहरू से सीखिए मोदी जी, प्रज्ञा पर एक्शन लीजिए

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बचाने के लिए बीजेपी पर हमला किया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक ओर तो बीजेपी गांधी जी के जन्म की 150वीं जयंती मनाने जा रही है, लेकिन साथ ही जिस शख्स ने सार्वजनिक रूप से बापू के हत्यारे की तारीफ की उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये कैसे संभव है, और कोई इसे कोई कैसे डिफेंड कर सकता है.

2. PM मोदी पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस सांसद ने मांगी माफी, बोले- मेरी हिंदी अच्छी नहीं

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद माफी मांग ली है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसा गलतफहमी में हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम के लिए 'नाली' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. यदि पीएम मोदी इससे नाराज हैं तो वे माफी मांगते हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम को चोट पहुंचाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. यदि मेरे बयान से पीएम को चोट पहुंचा है तो वे व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगते हैं. मेरी हिन्दी अच्छी है, नाली कहने का मेरा मतलब वाटर चैनल से था.

Advertisement

3. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को खराब सेहत के कारण गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है. इससे पहले 10 जून को मुलायम सिंह यादव को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, आज उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4. पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रांची कोर्ट का राहुल गांधी को समन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक सिविल कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को अपने सामने मौजूद रहकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद 3 जुलाई को राहुल गांधी को कोर्ट के सामने मौजूद रहना होगा. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के के दौरान 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा था कि सभी मोदी भ्रष्ट हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी. जज विपुल कुमार की अदालत ने यह समन जारी किया है.

Advertisement

5. पैसों के लिए आईपीएल खेला, वर्ल्ड कप में कर दिया टीम का बेड़ा गर्क

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की उत्सुकता ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका का बेड़ा गर्क किया. यही कारण है कि यह टीम निराशाजनक तौर पर वर्ल्ड कप से असमय बाहर होने पर मजबूर हुई. भारत, बांग्लादेश और इंग्लैंड से हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भी हार मिली और इसी के साथ उसका सफर समाप्त हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement