Advertisement

NEWSWRAP: मूडीज ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

मूडीज ने बुधवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. उसने इस साल वृद्ध‍ि दर के 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इससे पहले उसने जीडीपी के 7.5 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया था. वहीं मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. पढ़ें- बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

मूडीज ने बुधवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. उसने इस साल वृद्ध‍ि दर के 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इससे पहले उसने जीडीपी के 7.5 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया था. वहीं मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. पढ़ें- बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

मोदी सरकार को झटका, मूडीज ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते न सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर जा रहे हैं, बल्क‍ि इसकी वजह से अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी कई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं. मूडीज ने बुधवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. उसने इस साल वृद्ध‍ि दर के 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इससे पहले उसने जीडीपी के 7.5 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया था. मूडीज ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर निवेश और खर्च के बूते अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेक‍िन कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतें और कड़ी वित्तीय पर‍िस्थ‍ितियां जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकती हैं.'

Advertisement

चंदा कोचर को झटका, वीडियोकॉन केस में ICICI बैंक ने शुरू की आंतरिक जांच

वीडियोकॉन कर्ज मामले को लेकर विवादों में फंसी आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने अब उनके खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच शुरू कर दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को बताया कि बैंक की सीईओ के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया गया है.  बैंक बोर्ड ने इस सिलसिले में जांच समिति का गठन करने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र शख्स करेगा.

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो घंटों में दिल्ली-NCR में आंधी-पानी

मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार अगले दो घंटे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, भिवानी और आसपास के क्षेत्रों में हवाएं चलेंगी और गरज के साथ बारिश होगी.

सोशल मीडिया की पोस्ट और ईमेल तक पर नजर रखेगी मोदी सरकार, बना रही है टीम

मोदी सरकार को एक ऐसी कंपनी की तलाश है जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही सामग्री पर नजर रखे, उसका विश्लेषण करे, साथ ही केंद्र सरकार की मदद से देश में राष्ट्रीयता की भावना का विस्तार करने और देश विरोधी दुष्प्रचार को रोकने में मदद करे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन टेंडर जारी कर ऐसी कंपनी से आवेदन मांगा है.

Advertisement

अगले महीने होनी है बीजेपी MLA की शादी, नौकरानी की बेटी ने लगाया रेप का आरोप

उन्नाव रेपकांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि बदायूं के बिसौली से बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर पर एक युवती ने रेप करने का आरोप लगाया है. इल्जाम है कि आरोपी विधायक युवती को शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसका यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने बरेली के एसएसपी को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement