Advertisement

PoK में रहता है आतंकी सलाउद्दीन, कश्मीर में सरकारी नौकरी में हैं बेटे

सैयद सलाहुद्दीन कभी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में रहता है तो कभी पाकिस्तान में. वहीं से वो जम्मू और कश्मीर में आतंक की आग भड़काता रहता है. वो हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलता है लेकिन बता दें कि उसकी पत्नी हिंदुस्तान में ही रहती है. सलाउद्दीन के पांच बेटे और दो बेटी है. उसके सारे बच्चें अच्छी नौकरी में है.

आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ ने अपने पिता के इशारे पर आतंकी फंडिंग सऊदी अरब के जरिए कराई थी. इस बात को एनआईए के सामने जब कुबूल किया तो एनआईए ने उसको गिरफ्तार कर लिया. इसी सिलसिले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैयद सलाउद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ और उसके रिश्तेदारों के घर छापेमारी की. इस छापेमारी में एनआईए को कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले हैं. ऐसे में जानें कहां रहता है सलाउद्दीन का परिवार और क्या करता है.

Advertisement

मौज की जिंदगी जीता है सलाउद्दीन का परिवार

सैयद सलाहुद्दीन कभी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में रहता है तो कभी पाकिस्तान में. वहीं से वो जम्मू और कश्मीर में आतंक की आग भड़काता रहता है. वो हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलता है लेकिन बता दें कि उसकी पत्नी हिंदुस्तान में ही रहती है. सलाउद्दीन के पांच बेटे और दो बेटी है. उसके सारे बच्चें अच्छी नौकरी में है.

जानें क्या करते हैं सलाउद्दीन के बेटे?

सलाउद्दीन का बड़ा बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है. दूसरा बेटा जावेद युसूफ बडगाम में ही जोनल एडुकेशन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है. तीसरा बेटा शाहिद युसूफ श्रीनगर में कृषि विभाग में काम करता है. चौथा बेटा वाहिद युसूफ श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर है. पांचवां बेटा सैयद मुईद कंप्यूटर इंजीनियर है.

Advertisement

सरकारी स्कूल में टीचर है सलाउद्दीन की बेटियां

सलाउद्दीन की बेटी नसीमा बडगाम में ही एक सरकारी स्कूल में टीचर है. दूसरी बेटी अख्तारा एक आर्ट्स टीचर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement