Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को और अधिकार देंगे गडकरी

गडकरी ने ऐलान किया है कि मंत्रालय के देशभर के रीजनल ऑफिसर को और ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे, ताकि वह देश में जो भी सड़क दुर्घटना क्षेत्र हैं, ब्लैक स्पॉट हैं, उनको ठीक करने के लिए अपने स्तर पर योजनाओं को अप्रूव कर सके.

नितिन गडकरी नितिन गडकरी
लव रघुवंशी/अशोक सिंघल
  • ,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर व्हीकल कानून में तो संशोधन किया ही है, साथ ही वह विभाग के अधिकारियों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं.

इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए गडकरी ने ऐलान किया है कि मंत्रालय के देशभर के रीजनल ऑफिसर को और ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे, ताकि वह देश में जो भी सड़क दुर्घटना क्षेत्र हैं, ब्लैक स्पॉट हैं, उनको ठीक करने के लिए अपने स्तर पर योजनाओं को अप्रूव कर सके.

Advertisement

ब्लैक स्पॉट को रिमूव करें
गडकरी ने मंगलवार को मंत्रालय के अधीन आने वाले देशभर के रीजन ऑफिसर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली और उनको एड्रेस किया. गडकरी चाहते हैं कि देशभर में ब्लैक स्पॉट को रिमूव करने के लिए जल्दी काम हो. उसी का जायजा लेने के लिए गडकरी ने यह बैठक बुलाई थी, ताकि ब्लैक स्पॉट को हटाने के लिए एक योजना बनाकर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की जा सके.

काम में तेजी लाने की जरूरत
गडकरी ने चिंता व्यक्त की है कि देश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. इसके कारण मरने वालों की संख्या हम सबके लिए चिंता का विषय है. गडकरी का कहना है कि जो इंजीनियरिंग खामियां हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होती हैं. उनको जल्दी से जल्दी ठीक किए जाने की जरूरत है. जिस ढंग से अभी काम चल रहा है, उसमें और तेजी लाने की जरूरत है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में फंड भी उपलब्ध है. मगर ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के लिए काम में तत्परता दिखानी होगी, ताकि और दुर्घटनाएं ना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement