Advertisement

देश में बड़ी संख्या में बनें बायो सीएनजी प्रोजेक्ट: पर्रिकर

पुणे में रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बायो सीएनजी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
लव रघुवंशी/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में बड़ी संख्या में बायो सीएनजी प्रोजेक्ट बनेंगे तो क्रूड ऑयल इंपोर्ट 7 लाख करोड़ से 2 लाख करोड़ तक आएगा और पोल्यूशन भी कम होगा.

पुणे में रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बायो सीएनजी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. यहां मनोहर पर्रिकर ने कहा कि बायो सीएनजी प्रोजेक्ट के कारण इंपोर्ट और प्रदूषण कम होगा. ऐसे फ्युएल के कारण एफिसिएंसी बढ़ जाएगी. इस से बड़ी कामयाबी मिल जाएगी. बड़े-बड़े पेड़ काटकर उसकी शाखाएं हम फेंक देते हैं या जलाते हैं. यह अच्छी शुरुआत है. मुझे विश्वास है कि यह मूवमेंट आगे बढ़ती रहेगी.

Advertisement

युवाओं को भी मिलेगा रोजगार
वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हजारों की संख्या में बायो सीएनजी प्रोजेक्ट बनेंगे तो पेट्रोल, डीजल और गैस का इंपोर्ट 7 लाख करोड़ से 2 लाख करोड़ तक आएगा. वेस्टेज जाने वाला पानी हमें मिलेगा. उससे हम मीथेन निकालेंगे. हम 7 करोड़ का पेट्रोल, डीजल और गैस इंपोर्ट करते हैं. सऊदी अरेबिया जैसे देशों से इंपोर्ट करते है. आज जो प्रोजेक्ट शुरू किया है, ऐसे 5-10 हजार प्रोजेक्ट देश में अगर शुरू हुए तो अपना 7 लाख करोड़ का इंपोर्ट 2-3 लाख करोड़ तक आ जाएगा. विशेष बात यह भी है की इस से ग्रामीण इलाके के युवकों को रोजगार भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement