Advertisement

असहिष्णुता वाले बयान को लेकर आमिर पर बरसे पर्रिकर, कहा- देश के ख‍िलाफ बोलने वालों को पाठ पढ़ाएं

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के देश छोड़ने वाले असहिष्णुता के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और इस बयान को घमंड से भरा बताया.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रोहित गुप्ता
  • पुणे,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के देश छोड़ने वाले असहिष्णुता के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और इस बयान को घमंड से भरा बताया.

पर्रिकर ने खान का नाम लिए बगैर कहा, ‘एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह दंभपूर्ण बयान है. यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा’ रक्षा मंत्री सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन करने के बाद संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में आमिर ने यह कहते असहिष्णुता के कथित बढ़ते माहौल पर सुर में सुर मिलाया था कि वह ऐसी बढ़ती घटनाओं से स्तब्ध हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव तक दिया था कि देश छोड़ दें.

जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी की कथित घटना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘कैसे कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है. ऐसे लोग, जो लोग देश के ख‍िलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाने की जरूरत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement