Advertisement

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात के बाद PM मोदी बोले- आपकी उपलब्धियों पर गर्व है

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान अभिजीत बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अर्थव्यवस्था, रोजगार, जीडीपी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी के साथ नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (फोटो-Twitter/narendramodi) पीएम मोदी के साथ नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (फोटो-Twitter/narendramodi)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान अभिजीत बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अर्थव्यवस्था, रोजगार, जीडीपी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ अच्छी मुलाकात हुई. मानवीय विकास के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है. हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'

Advertisement

रिफॉर्म के बारे में PM ने समझाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि ये एक अच्छा अनुभव था. पीएम मोदी ने उन्हें पर्याप्त समय दिया और कई मुद्दों पर चर्चा हुई. अभिजीत बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें बड़ी खूबसूरती से रिफॉर्म के पीछे छुपी हुई सोच को समझाया और उन्हें बताया कि पीएम ने इस रिफॉर्म का स्ट्रक्चर कैसे तैयार किया था. अभिजीत बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी जमीनी हालात सुधारने के लिए प्रशासनिक रिफॉर्म कर रहे हैं.

नोबेल मिलने पर PM ने दी थी बधाई

अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिजीत बनर्जी को ट्विट कर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि अभिजीत बनर्जी ने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अहम काम किया है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के बीच मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब देश की अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है. अर्थशास्त्रियों ने भी लगातार कम होती विकास दरों पर चिंता जताई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement