Advertisement

प. बंगाल में चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिव्येन्दु सरकार ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया.

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. इस चरण में 18 सीटों पर मतदान होगा.

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिव्येन्दु सरकार ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. इस चरण में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. सरकार ने कहा कि इस चरण के लिए कई पर्यवेक्षक एक-दो दिन में यहां पहुंच जाएंगे.

Advertisement

21 तक नाम वापसी का मौका
उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 18 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 19 मार्च को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 मार्च है. राज्य में छह चरणों में चुनाव होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement